शिक्षा

UGC Net 2024: एनटीए ने स्थगित की इस तिथि की एग्जाम, अगली तारीख जल्द

आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार पोंगल, मकर संक्रांति सहित अन्य त्योहार के कारण 15 जनवरी को आयोजित होने वाली परीक्षाएं स्थगित की गई है।

2 min read
Jan 13, 2025
Symbolic Image (Pic: NTA)

UGC Net 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने परीक्षार्थियों की मांग पर बड़ा फैसला लिया है। एजेंसी की ओर से 15 जनवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार पोंगल, मकर संक्रांति सहित अन्य त्योहार के कारण 15 जनवरी को आयोजित होने वाली परीक्षाएं स्थगित की गई है। इस तारीख को संपन्न होने वाली परीक्षाओं की तिथि जल्द ही आयोग द्वारा जारी की जाएगी। हालांकि, 16 जनवरी को आयोजित होने वाली परीक्षाएं निर्धारित तिथि के अनुसार चलती रहेगी।
सीएम एमके स्टलालिन ने एग्जाम स्थगित करने के लिए की थी मांग
मालूम हो कि, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन और राज्य के कई सांसदों ने पोंगल त्योहार के कारण एनटीए से 15-16 जनवरी को होने वाली नेट परीक्षा को स्थगित करने की मांग की थी। डीएमके सांसद कनिमोझी ने केंद्र सरकार पर तमिलों के प्रति असंवेदनशीलता होने का आरोप लगाते हुए, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर उनसे परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध किया था।

30 विषयों के लिए आयोजित होगा एग्जाम
दरअसल, 15 और 16 जनवरी को नेट की 30 से अधिक विषयों की परीक्षा होने को निर्धारित है। वहीं जिन कैंडिडेट ने इसके लिए आवेदन किया है, वे यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यूजीसी नेट 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।
दो चरणों में होगा एग्जाम
आपको बता दें, कि यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। एजेंसी की नोटिस के अनुसार नेट परीक्षा 85 विषयों के लिए होगी। जोकि दो शिफ्ट में आयोजित होगी। पहले शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे होगी। यूजीसी नेट परीक्षा जेआरएफ यानी जूनियर रिसर्च फेलोशिप, असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति और पीएचडी एडमिशन के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है।

Published on:
13 Jan 2025 06:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर