CG News: रात को बारात वापसी के दौरान वह लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। मंगलवार को परिजनों गोबरा नवापारा थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
CG News: धमतरी जिले के सोरिद नगर में रहने वाले 22 साल देव कुमार उर्फ बसंत देवांगन की लाश गुरुवार सुबह त्रिवेणी संगम ऐसा संदिग्ध परिस्थितियों में मिली।
मिली जानकारी के अनुसार, देव कुमार पिछले सोमवार अपने परिजनों के साथ नवापारा में देवांगन पारा स्थित परमेश्वरी मंदिर में एक बारात में शामिल होने आया था। रात को बारात वापसी के दौरान वह लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। मंगलवार को परिजनों गोबरा नवापारा थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि महानदी में अज्ञात का शव औंधे मुंह पड़ा है।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव बाहर निकाला। फॉरेंसिक टीम के साथ जांच की। शव पर चोट के निशान पाए गए हैं। इससे मामला संदिग्ध हो गया है। पुलिस ने मामले में सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।