गाज़ियाबाद

यति नरसिंहानंद पुलिस की हिरासत में, पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ दिया था बयान 

उत्तर प्रदेश के जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती के विवादित बयान के खिलाफ प्रदेश का  माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। यति नरसिंहानंद ने पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ विवादित बयान दिया था। 

2 min read

उत्तर प्रदेश के जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती के विवादित बयान के खिलाफ प्रदेश का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। यति नरसिंहानंद सरस्वती ने पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ विवादित बयान दिया था। 29 सितंबर को अमर बलिदानी मेजर आसाराम व्याग सेवा संस्थान के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम था। यह कार्यक्रम गाजियाबद के लोहियानगर के हिंदी भवन में आयोजित हुआ था।

गाजियाबाद पुलिस की एडिशनल कमिश्नर कल्पना सक्सेना ने बताया कि नरसिंहानंद गिरी को डिटेन किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यति को मंदिर से ले जाकर पुलिस लाइन में रखा गया है।

कार्यक्रम में डासना देवी मंदिर के पीठाधीश्वर यति नरसिंहानंद गिरी भी पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने पैगम्बर मोहम्मद पर टिपण्णी की थी। उन्होंने कहा था कि हमने कभी धर्म को समझा ही नहीं। जो देश और राष्ट्र की बात कर रहे हैं उनके पास न तो कोई देश है न ही कोई राष्ट्र है। आगे पैगम्बर मोहम्मद को लेकर यति नरसिंहानंद सरस्वती ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया उसे हम यहां नहीं लिख सकते हैं।

दरअसल, 03 अक्टूबर की रात गाजियाबाद के सब इंस्पेक्टर त्रिदेव सिंह ने नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ थाना साहनी गेट में भारतीय दंड संहिता की धरा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कराया। वहीं महाराष्ट्र के SDPI के मुंब्रा प्रेसिडेंट मोहम्मद दाऊद अहमद ने भारतीय दंड संहिता की धरा 196, 197, 299 और 302 के तहत ठाणे शहर के मुंब्रा पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कराया। इसके अलावा भी देश के अन्य राज्यों में यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ अन्य-अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया।

पुलिस ने क्या कहा ?

गाजियाबाद ग्रामीण के पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्रनाथ तिवारी ने कहा कि 04.10.2024 दिन शुक्रवार को डासना मंदिर पर कुछ लडको द्वारा मंदिर के बाहर हल्ला किया जा रहा था जिनको पुलिस बल द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए खदेड़ दिया गया था । मंदिर परिसर के आस-पास पूर्णतः शान्ति बनी हुई है । वहाँ पर और अधिक पुलिस बल लगा दिया गया है ।इस संदर्भ में कुछ लोगो द्वारा अफवाहें फैलाई जा रही हैं । कृपया कोई गलत अफवाह न फैलाएं । गलत अफवाह फैलाएं जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी । 

लखनऊ में ईदगाह इमाम ने क्या कहा 

लखनऊ में ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने यति नरसिंहानंद के बयान पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि इस मामले के खिलाफ शख्त कानूनी कार्यवाई होनी चाहिए। 

Also Read
View All
अबॉर्शन की दवा खाने के बाद भी पैदा हो गई बेटी, मां ने छत पर पटकर मारा, सिर की हड्डी दो हिस्सों में टूटी

एमबीए डिग्री धारक ने ज्वेलर्स कारोबारी की हत्या को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा…क्राइम पेट्रोल सीरियल देख ऐसे तैयार किया प्लान

यूपी की रॉकस्टार बहू ने जीता दिल: घूंघट में गिटार थामकर गाया पुराना गीत, अब गिटार वाली बहू का चेहरा आया सामने

घर में लगे AC की EMI भरी और जमकर किया खर्च…इसके बाद मार दी गोली; हिला कर रख देगा सनसनीखेज मामला!

SIR in UP: लापरवाही पर गिरी गाज! गाजियाबाद में 21 BLO पर कसा कानूनी शिकंजा, कर्मचारियों पर केस दर्ज

अगली खबर