चुनावी रंजिस के चलते एक युवक की घर में घुसकर दबंगों ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद से पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
गोंडा जिले के परसपुर कस्बा के राजा टोला में एक युवक की घर में घुसकर उस वक्त धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। जब वह चारपाई पर लेते सो रहे थे। हत्या करने के बाद दबंग फरार हो गए। आसपास के लोग उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। अस्पताल लाते समय रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।
गोंडा जिले के परसपुर कस्बा के राजा टोला में एक युवक की घर में घुसकर दिनदहाड़े धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या की वजह चुनावी रंजिश बताई जा रही है। मृतका की बेटी पल्लवी ने रोते हुए बताया कि मेरे पिताजी सुबह गांव के घर पर कुछ काम के लिए गए थे। काम निपटाना के बाद दूसरे घर पर बरामदे में लेट कर चारपाई पर आराम कर रहे थे। बेटियों ने एक सभासद और उनके बेटों पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हमारे पापा चुनाव लड़े थे। चुनाव के दौरान भी इन लोगों ने उनसे झगड़ा किया था। हमारे चाचा और पापा को बंद कर दिया था। बेटियों ने पुलिस पर भी आरोप लगाया कहा कि अभी हमारे पापा को जल्दी मारे थे। लेकिन पुलिस हमारी नहीं सुन रही है। मृतक ओमप्रकाश सिंह के दो बेटियां और एक बेटा है। घटना के बाद से दोनों बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में थानाध्यक्ष परसपुर ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। परिवार यहां पर नहीं है। लेकिन दिनदहाड़े हुई इस हत्या के बाद से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।