बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने नंदिनी नगर महाविद्यालय में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बच्चों को अपने अभिभावकों से गाय पालने उन्हें मजबूर कर देने को कहा। उन्होंने तिरुपति बालाजी के प्रसाद पर बड़ा बयान दिया। इशारों इशारों में सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा, आईए जानते हैं क्या कहा?
Gonda News: गोंडा में प्रतिभा सम्मान समारोह में बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपने माता-पिता एक गाय पालने के लिए मजबूर करें। उन्होंने इशारों- इशारों में सरकार की गौशाला योजना पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि गांव में पानी भर गया है। गाय अब सड़क और चौराहों पर बैठती हैं। वहां से जाकर पकड़ लाओ। उन्होंने बच्चों से कहा कि जानते हो अभी तिरुपति बालाजी के प्रसाद में जांच के दौरान मछली का तेल और सूअर की चर्बी पाई गई है। इसलिए प्रसाद देखकर हाथ जोड़ लेता हूं।
Gonda News: गोंडा जिले के नंदनी नगर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बृजभूषण सिंह ने बच्चों से कहा कि वह अपने अभिभावकों को एक गाय पालने के लिए मजबूर करें। योगी सरकार की गौशाला योजना का बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि अब तो 20 से 25 हजार रुपए में मिलने वाली गाय सड़क और चौराहों पर मिल जाएगी। वहां से जाकर पकड़ लाओ। उन्होंने जिले के कर्नलगंज चौराहे का नाम लेते हुए कहा कि भगवान की कृपा है। 20 हजार तक मिलने वाली गाय कर्नलगंज चौराहे पर बैठी थी। अभी जब मैं उधर से गुजर रहा था तो हमने देखा। गांव में पानी भर गया है। अब गाय बड़ी आसानी से चौराहों पर मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि गरीब हो या अमीर अगर लोग चाहे तो उन्हें शुद्ध दूध बहुत ही आसानी से मिल सकता है। तिरुपति बालाजी के प्रसाद में सूअर की चर्बी मछली का तेल मिलाने के बाद बृजभूषण सिंह ने कहा कि अब हम प्रसाद देखकर हाथ जोड़ लेते हैं।