गोंडा

Gonda News: सीएम डैशबोर्ड पर योजनाओं की समीक्षा में समीक्षा में खराब रैंकिंग वाले विभाग को कड़ी चेतावनी

Gonda News: राजस्व विभाग से संबंधित सीएम डैशबोर्ड पर चल रही योजनाओं की समीक्षा में खराब रैंकिंग वाले विभाग को डीएम ने कड़ी चेतावनी दी है।

2 min read
Dec 18, 2024
सीएम डैशबोर्ड के योजनाओं की समीक्षा करती डीएम नेहा शर्मा

Gonda News: डीएम नेहा शर्मा ने राजस्व विभाग से संबंधित सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से जिले में चल रही योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से विभागवार योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान उद्योग विभाग, आबकारी विभाग, खनन विभाग, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, बाटमाप, मण्डी विभाग, राजस्व विभाग आदि विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

Gonda News: डीएम ने अधिकारियों से सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित हो रहे कार्यों के प्रगति की रैंकिंग के संबंध में समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी लोग अपने-अपने विभागों की सीएम डैशबोर्ड से संबंधित योजनाओं की बराबर समीक्षा करते रहें। ताकि सीएम डैशबोर्ड पर विभाग की रैंकिंग खराब न होने पाए। इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

डीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों में उच्चकोटि की आख्या लगाये तथा शिकायतकर्ता से वार्ता करके शिकायत का समाधान करें। ताकि शिकायतकर्ता पूरी तरह से संतुष्ट हो। उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा है कि निरंतर सीएम डैशबोर्ड की निगरानी करते रहें और अपने विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें। निर्धारित समय अवधि में निस्तारण करें। कहा कि संबंधित विभाग सीएम डैशबोर्ड को गंभीरता से लें। डीएम ने कहा कि सभी विभाग छोटी से छोटी कमी पर ध्यान देते हुए अपनी रैंकिंग में सुधार लाएं।

इन अधिकारियों की रही मौजूदगी

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, उपजिलाधिकारी गोण्डा सदर, करनैलगंज, तरबगंज, तथा मनकापुर, तहसीलदार करनैलगंज, तरबगंज, मनकापुर तथा गोण्डा सदर, एआरटीओ प्रशासन, एआरटीओ पर्वतन, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजीत कुमार मिश्र, जिला औषधि निरीक्षक रजिया बानो, ईडीएम, बाटमाप अधिकारी सहित सभी संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Published on:
18 Dec 2024 08:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर