गोंडा

Kumbh Mela 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं को ले जाने के लिए इस मंडल से चलेगी 200 बसें, परिवहन निगम की तैयारी पूरी

Kumbh Mela 2025: प्रयागराज महाकुंभ 13 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। हिंदू धर्म में महाकुंभ का विशेष महत्व है। पीएम मोदी महाकुंभ मेले का शुभारंभ करेंगे। इस महाकुंभ को लेकर प्रदेश भर में तैयारी चल रही हैं। यूपी के इस मंडल से श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए परिवहन निगम की 200 बसें चलाई जाएगी।

less than 1 minute read
Dec 12, 2024
परिवहन निगम की बस

Kumbh Mela 2025: महाकुंभ को लेकर परिवहन निगम ने भी बड़े पैमाने पर तैयारी की हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महाकुंभ मेले को लेकर देवीपाटन परिक्षेत्र के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित रुपईडीहा नेपाल बॉर्डर से परिवहन निगम की अनुबंधित बसें चलाई जाएगी। इसमें सबसे अधिक बसें बहराइच से संचालित की जाएगी।

Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 का आगाज हो रहा है। 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मेले का शुभारंभ करेंगे। 12 वर्षों पर लगने वाले इस महाकुंभ मेले का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। महाकुंभ मेले में सिर्फ देश और प्रदेश ही नहीं बल्कि विदेश से भी श्रद्धालु आते हैं। इस मेले को लेकर रेलवे परिवहन विभाग सहित तमाम विभाग तैयारी में लगे हैं। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बड़े पैमाने पर अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा। महाकुंभ के लिए देवीपाटन परिक्षेत्र से 200 बसें चलाई जाएगी। प्रयागराज रूट पर 24 घंटे बसों की सुविधा रहेगी।

क्षेत्रीय प्रबंधक बोले देवीपाटन परिक्षेत्र से 200 बसों का होगा संचलन

रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक रुपईडीहा व देवीपाटन क्षेत्र के नोडल अधिकारी राम प्रकाश ने बताया कि महाकुंभ के लिए तैयारी पूरी कर ली गई हैं। गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, रुपईडीहा नेपाल बॉर्डर तक से श्रद्धालुओं को ले जाने के लिए 200 बसें चलाई जाएगी। इनमें बहराइच से 70 रुपईडीहा से 20, गोंडा से 55 तथा बलरामपुर से 55 बसों का संचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बस में दो चालक होंगे। देवीपाटन क्षेत्र से जाने वाली बसों का प्रयागराज के बेला कछार में बने अस्थायी बस स्टैंड पर ठहराव होगा।

Published on:
12 Dec 2024 07:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर