हापुड़

बस में युवती से छेड़छाड़, ड्राइवर ने खून से भरी युवती की मांग

यूपी के हापुड़ में एक बस ड्राइवर ने युवती की खून से मांग भर दी। युवती हापुड़ की रहने वाली है।

less than 1 minute read
Aug 04, 2024

यूपी के हापुड़ जिले में एक युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। एक बस चालक ने बस में सफर कर रही युवती की मांग अपने खून से भर दी। जब युवती ने इसका विरोध किया तो चालक ने उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद युवती ने अपने परिजनों को बुला लिया, जिन्होंने बस में तोड़फोड़ की और चालक को पुलिस के हवाले कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे रोड पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और ड्राइवर व अन्य लोगों को चौकी पर लेकर आए। युवती ने बताया कि वह रोजाना नौकरी के लिए बस से नोएडा आती-जाती है। पिछले एक साल से ड्राइवर उसे परेशान कर रहा था। रविवार को, जब बस हापुड़ पहुंची, तो सभी यात्री उतर गए। जब युवती बस से उतरने लगी, तो ड्राइवर ने उसे गेट पर पकड़ लिया और अपना हाथ काटकर जबरन उसकी मांग में खून भर दिया।

ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में लिया

युवती और उसके परिजनों की तहरीर पर आरोपी बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही ड्राइवर को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। मामले में उससे पूछताछ की जा रही है। आगे की जांच के बाद आरोपी ड्राइवर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Updated on:
04 Aug 2024 01:02 pm
Published on:
04 Aug 2024 12:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर