हॉलीवुड

‘मिशन: इम्पॉसिबल’ मैन Tom Cruise के साथ ‘डेज ऑफ थंडर’ के सीक्वल के लिए तैयारी शुरू

Tom Cruise: हॉलीवुड के प्रमुख फिल्म निर्माता पैरामाउंट 'डेज ऑफ थंडर' फिल्म के सीक्वल के लिए मशहूर अभिनेता टॉम क्रूज के साथ बातचीत कर रहे हैं। टॉम क्रूज आखिरी बार 'मिशन: इम्पॉसिबल 7' में दिखाई दिए थे।

2 min read
Nov 02, 2024
Tom Cruise Days of Thunder Movie

Tom Cruise: एक रिपोर्ट के अनुसार, 'डेज ऑफ थंडर' 1990 की ड्रामा फिल्म थी। इस फिल्म का निर्देशन दिवंगत निर्देशक टोनी स्कॉट ने किया था और इसका निर्माण जेरी ब्रुकहाइमर (अपने दिवंगत निर्माता साथी डॉन सिम्पसन के साथ) ने किया था।

बता दें कि अभिनेता टॉम क्रूज के पास ‘मिशन: इम्पॉसिबल 8’ का प्रचार, एलेजांद्रो जी. इनारिटु की अगली फिल्म का निर्माण कार्य, और ‘टॉप गन’ फिल्म का भी काम पूरा काम है। इसका मतलब यह है कि इस फिल्म के शुरू होने में अभी समय लगेगा।

पहली फिल्म में कोल ट्रिकल नामक एक व्यक्ति के कारनामों को दिखाया गया है। इस फिल्म में एक बदमाश रेस कार चालक है, जिसे रॉबर्ट डुवैल द्वारा निभाए गए एक सेवानिवृत्त रेसिंग लीजेंड की अगुआई वाली नई टीम में भर्ती किया गया है।

इस फिल्म में टॉम क्रूज को पटकथा लेखक रॉबर्ट टाउन के साथ कहानी को विकसित करने के लिए आज तक का पहला और आखिरी लेखन का श्रेय मिला है।

बता दें कि यहीं उनकी मुलाकात निकोल किडमैन से हुई, जिनके साथ उनकी शादी 11 साल तक चली थी। निकोल ने हॉलीवुड में अपनी शुरुआत एक न्यूरोसर्जन की भूमिका निभाकर की, जिसे कोल से प्यार हो जाता है।

फिल्म को दर्शकों से नहीं मिला प्यार, फिर बाद में…

बता दें कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मामूली कमाई की थी। यह फिल्म दुनिया भर में 157.9 मिलियन डॉलर की कमाई ही कर पाई थी। इस फिल्म को दर्शकों के बीच इसे बहुत कम सराहा गया, लेकिन उसके बाद से इसकी लोकप्रियता में इजाफा हुआ है।

हाल ही में रेसिंग फ़िल्में भी प्रचलन में आई हैं, 2019 की 'फोर्ड वी फरारी' से लेकर अगले साल की ब्रैड पिट की फिल्म 'एफ1' तक, जिसके निर्देशक जोसेफ कोसिंस्की हैं, जिन्हें 'टॉप गन: मेवरिक' के लिए जाना जाता है।

Published on:
02 Nov 2024 06:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर