Bribery Cases in 2024: सरकारी स्तर पर काफी प्रयास के बावजूद विभागों में रिश्वत के मामले कम होने के बजाय लगातार बढ़ रहे हैं, 2024 में 65 फीसदी तक इजाफा हुआ, यहां देखें 2024 में सबसे ज्यादा रिश्वतखोरी के मामले किस विभाग के नाम रहे....
Bribery Cases in 2024: सरकारी विभागों में रिश्वत के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लोकायुक्त संगठन की कार्रवाई से साफ हैै कि पिछले साल के मुकाबले इस साल रिश्वत में ट्रेप के मामले 65 प्रतिशत बढ़ गए हैं। भ्रष्टाचार के मामले में सबसे ज्यादा शिकायतें पंचायत व ग्रामीण विभास विभाग को लेकर हैं। एक साल में इस विभाग से संबंधित 6 मामले दर्ज हुए हैं।
लोकायुक्त संगठन ने हाल ही में रिश्वत ट्रेप के लगातार मामले पकडे हैं। वर्ष 2023 में लोकायुक्त में कुल 42 मामले हुए थे जबकि वर्ष 2024 में 37 मामले हो गए हैं। भ्रष्टाचार के मामलों में सबसे ज्यादा रिश्वत लेेने के मामले इस साल सामने आए हैं।
पिछले साल जहां कुल 20 रिश्वत के ट्रेप मामले हुए थे वहीं इस साल अब तक 33 मामले पकड़े जा चुके हैं यानी करीब 65 प्रतिशत ज्यादा। पिछले साल पद के दुरुपयोग के 18 केस दर्ज हुए थे जबकि इस साल एक हुआ है। एसपी राजेश सहाय की टीम इस साल आय से अधिक संपत्ति के 3 मामले दर्ज कर चुकी है।
पीडब्ल्यूडी , महिला एवं बाल विकास विभाग, ई गवेर्नेंस, परिवहन, जनप्रतिनिधि (सरपंच), वन विभाग, कृषि विभाग, राष्ट्रीयकृत बैंक, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग, केंद्रीय वस्तु व सेवाकर तथा उत्पाद शुल्क विभाग, होमगार्ड से संबंधित एक- एक मामले दर्ज हुए हैं।
-वर्ष 2024 में लोकायुक्त में कुल 37 मामले हुए। इसमें सबसे ज्यादा पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग 6 केस रहे।
- -दूसरे नंबर पर राजस्व विभाग तथा तीसरे नंबर पर ऊर्जा व आदिम जाति कल्याण विभाग है।
- पंचायत और ग्रामीण विकास: 6 केस
-आदिम जाति कल्याण: 4
-राजस्व विभाग: 5
-ऊर्जा विभाग: 3
-स्वास्थ्य विभाग: 3
-पुलिस विभाग: 2
-शिक्षा विभाग: 2
ये भी पढ़ें: