इंदौर

Today Gold Rate: धनतेरस में गिरे सोने के रेट, इस ट्रिक से करें शुद्धता की पहचान

Todays Gold Rate: जानिए धनतेरस के दिन क्या हैं सोने के रेट.....

less than 1 minute read
Oct 29, 2024
Todays Gold Rate

Today Gold Rate: धनतेरस से पहले सोना-चांदी की कीमतों में आई कमी से ग्राहक खुश है, हालांकि भाव पिछले साल के मुकाबले दोगुना है, लेकिन तेजी की उम्मीद लेकर रुझान कम होने से बाजार को राहत मिली है। कॉमेक्स पर सोना 2733.70 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी 33.48 डॉलर प्रति औंस पर रही।

मध्यप्रदेश के इंदौर सराफा बाजार में सोना कैडबरी नकदी में (99.50) 80500 रुपए प्रति दस ग्राम। 22 कैरेट 73400 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा नकदी में 97100 व टंच 97200 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 80400 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 97900 रुपए किलो रही। चांदी सिक्का 1120 रुपए प्रति नग रही।


धनतेरस पर जानें सोने के रेट

भोपाल- Rs.67,070
इंदौर- Rs.67,650
जबलपुर- Rs.66,470
ग्वालियर- Rs.66,070
उज्जैन- Rs.66,070

किस कैरेट का सोना कितना होता है शुद्ध

24 कैरेट का सोना- 99.9 फीसदी.
23 कैरेट का सोना- 95.8 फीसदी.
22 कैरेट का सोना- 91.6 फीसदी.
21 कैरेट का सोना- 87.5 फीसदी.
18 कैरेट का सोना- 75 फीसदी.
17 कैरेट का सोना- 70.8 फीसदी.
14 कैरेट का सोना- 58.5 फीसदी.
9 कैरेट का सोना- 37.5 फीसदी

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान

गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक करने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, इन निशानों से गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक की जाती है। इसमें 1 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का स्‍केल होता है। अगर 22 कैरेट का गोल्‍ड है तो उसमें 916, 21 कैरेट का सोना है तो उस पर 875 लिखा होता है। 18 कैरेट के गोल्‍ड पर 750 लिखा होता है। वहीं, यदि गोल्‍ड 14 कैरेट का होगा तो 585 अंकित होगा. यदि 24 कैरेट का गोल्‍ड होगा, तो तो उस पर 999 अंकित होता है।

Updated on:
29 Oct 2024 12:15 pm
Published on:
29 Oct 2024 12:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर