जबलपुर

girlfriend suicide : मेरा फायदा उठाया, सजा दिलाने कर रही हूं आत्महत्या

girlfriend suicide

2 min read
Nov 29, 2024

girlfriend suicide : फंदे पर लटक कर युवती ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखा

girlfriend suicide : शहर के लार्डगंज थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक युवती ने युवक से परेशान होकर फंदे से लटककर जान दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार युवती का विवाह तय हो गया था, इसके बावजूद आरोपी उसे धमका रहा था।

girlfriend suicide : यह लिखा सुसाइड नोट में

पुलिस के अनुसार युवती ने सुसाइड नोट में लिखा कि 14 साल से प्यार का झांसा देकर रोहित उर्फ मोनू ने मेरा फायदा उठाया। उसके कई युवतियों से नाजायज सम्बंध थे। मैंने दूरियां बनानी चाही, लेकिन उसने ऐसा नहीं करने दिया। हर बार धमकाता था कि शादी नहीं होने दूंगा। 24 नवम्बर को वह मुझे एक होटल ले गया, जहां बलात्कार किया। मुझे लगा कि इसे ऐसे सजा नहीं मिलेगी, इसलिए अपने आप को खत्म कर रही हूं। मुझे इंसाफ चाहिए।

girlfriend suicide

girlfriend suicide : मोबाइल में सबूत

आत्महत्या के पहले युवती ने रोहित के खिलाफ सबूत जुटाए। उसने सुसाइड नोट में यह भी लिखा कि उसका कोई भरोसा नहीं करेगा, इसलिए उसने रोहित के खिलाफ सबूत जुटाए, जो उसके मोबाइल फोन पर है।

girlfriend suicide : चौकी में प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग

घटना से नाराज परिजन और क्षेत्रीय लोग गुरुवार को यादव कॉलोनी चौकी पहुंचे। जहां प्रदर्शन किया। जानकारी लगते ही लार्डगंज थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। परिजनों ने मामले में दोषी पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

girlfriend suicide

girlfriend suicide : फंदे से लटक कर दी जान

बेलबाग के फांसी वाले बाबा के पास रहने वाले एक व्यक्ति ने फंदे से लटककर जान दे दी। गुरुवार को पुलिस ने शव का पीएम कराया। बेलबाग पुलिस के अनुसार मृतक का नाम मनोहर सिंह लोधी (56) है। वे घर के पीछे के कमरे में फंदे से लटकते मिले।

girlfriend suicide : इनका कहना है

युवती ने फंदे पर लटककर जान दी है। सुसाइड नोट जब्त कर लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है। वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

  • हरिकिशन आटनेरे, थाना प्रभारी, लार्डगंज
Also Read
View All

अगली खबर