यात्रा के लिए चकरघिन्नी की तरह स्टेशन के आसपास घूमना पड़ रहा है।
IRCTC train running status : करोड़ों की लागत से बने मदन महल रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार नहीं हो पा रहा है। यहां एक ही दिशा में ट्रेनों का स्टॉपेज होने के कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है। उन्हें अपनी यात्रा के लिए चकरघिन्नी की तरह स्टेशन के आसपास घूमना पड़ रहा है। जबकि कुछ ट्रेनों का स्टॉपेज ही नहीं है। डाउन दिशा की ट्रेनों में सफर करने के लिए यात्रियों को तीन किलोमीटर दूर जबलपुर स्टेशन जाना पड़ता है। दोनों दिशाओं में स्टॉपेज शुरू होने से बड़ी आबादी को राहत मिलेगी।
मदन महल रेलवे स्टेशन शहर की 40 फीसदी आबादी को जोड़ता है। राजकोट एक्सप्रेस और महानगरी एक्सप्रेस जैसी लबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव को लेकर यात्रियों में असमंजस की स्थिति बनी रहती है। ये ट्रेनें जबलपुर इटारसी की ओर से आकर मदन महल स्टेशन पर रुकती हैं, लेकिन वापसी में इनका स्टॉपेज नहीं है। एक दिशा में स्टापेज होने के कारण यात्री भी असमंजस में रहते हैं। इसके चलते कई बार ट्रेन भी छूट जाती है।
मदन महल स्टेशन पर सिंगल स्टॉपेज वाली ट्रेनों को दोनों दिशाओं में रोकने का प्रस्ताव रेल प्रशासन के पास लबित है। इसके बावजूद रेल प्रशासन पहल नहीं कर रहा है। स्टेशन पर सुविधाओं के विस्तार और स्टॉपेज के मुद्दे को लेकर जनप्रतिनिधि भी चुप्पी साधे हुए हैं।
दक्षिण भारत की ओर जाने वाली एक भी ट्रेन का स्टॉपेज मदन महल स्टेशन पर नहीं है। इनमें संघमित्रा एक्सप्रेस, लखनऊ सुपर फास्ट एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, सिकंदराबाद हमसफर जैसी ट्रेनें शामिल हैं। यह सभी ट्रेन ट्रेने मुय स्टेशन से रवाना होती है। कई ट्रेने देर रात में चलने के कारण यात्रियों को साधन के लिए परेशान होना पड़ता है।
IRCTC train running status : निश्चित ही यह बड़ी समस्या है। इस पर गभीरता से ध्यान देकर ट्रेनों की जांच कराएंगे। ट्रेनों के दोनों दिशाओं में स्टॉपेज सभावनाओं का पता लगाकर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।