जबलपुर

सरकारी अधिकारियों की सैलरी को लेकर बड़ी खबर, एमपी हाईकोर्ट ने सुनाया अहम फैसला

MP High Court: सरकारी अधिकारियों की सैलरी की गोपनीयता को लेकर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। यहां जस्टिस विवेक अग्रवाल की एकलपीठ ने बड़ा फैसला दिया है।

2 min read
Jan 02, 2025

MP High Court: सरकारी अधिकारियों की सैलरी( salary of public servants) की गोपनीयता को लेकर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में एक याचिका की सुनवाई में जस्टिस विवेक अग्रवाल की एकलपीठ ने बड़ा फैसला दिया है। कोर्ट ने निर्णय लिया है कि अब से सरकारी अधिकारियों के वेतन की जानकारी आरटीआई में देना अब अनिवार्य है। इस जानकारी को गोपनीयता का तर्क देकर सूचना देने से मना नहीं किया जा सकता है।

इस निर्णय ने सूचना आयोग और लोक सूचना अधिकारी के निर्देश को निरस्त कर दिया है। मामले में सूचना आयोग और लोक सूचना अधिकारी दोनों ने ही आदेश दिया था कि सरकारी अधिकारियों की सैलरी की जानकारी गोपनीय मानी जाएगी। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को एक महीने में सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। याचिका की सुनवाई के दौरान जस्टिस विवेक अग्रवाल ने कहा, सरकारी अधिकारियों के वेतन की जानकारी का सार्वजनिक महत्व है, इसलिए इसे गोपनीय नहीं माना जा सकता।

नहीं दी गई थी जानकारी

याचिकाकर्ता एमएम शर्मा ने छिंदवाड़ा वन परिक्षेत्र में कार्यरत दो कर्मचारियों के वेतन भुगतान के संबंध में जानकारी मांगी थी। लोक सूचना आयोग ने उन्हें जानकरी देने से इनकार कर दिया। इसके पीछे उन्होंने कारण बताया कि यह जानकारी निजी और तृतीय पक्ष की जानकारी है इसीलिए यह सूचना उन्हें उपलब्ध नहीं कराई जाएगी। लोक सूचना आयोग का कहना था कि संबंधित कर्मचारियों से उनकी सहमति मांगी गई थी, लेकिन उनका उत्तर न मिलने पर जानकारी गोपनीय होने के कारण उपलब्ध नहीं कराई जा सकती।

याचिकाकर्ता की दलील

याचिकाकर्ता एमएम शर्मा की ओर से कोर्ट में बताया कि सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों के वेतन की जानकारी को सार्वजनिक करना आरटीआई अधिनियम, 2005 की धारा-4 के तहत अनिवार्य है। याचिकाकर्ता ने दलील दी कि लोक सेवकों के वेतन की जानकारी को धारा 8 (1)(J) का हवाला देकर व्यक्तिगत या तृतीय पक्ष की सूचना बताकर छिपाना आरटीआई अधिनियम के उद्देश्यों और पारदर्शिता के सिद्धांतों के विपरीत है। इसे कोर्ट ने सही माना और आयोग को आदेश किया एक महीने के अंदर याचिकाकर्ता को जानकारी उपलब्ध कराई जाए।

Updated on:
02 Jan 2025 02:43 pm
Published on:
02 Jan 2025 01:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर