Triple ITDM building पुलिस बिल्डिंग में आई और उनके घर का दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देखकर हर कोई हैरान रह गया।
मध्यप्रदेश में एक बड़े अफसर अचानक गायब हो गए। 4-5 दिनों तक उनका कोई अता पता नहीं चला। जबलपुर के ट्रिपल ITDAM परिसर की आलीशान मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 402 में रहने वाले टेक्निकल अफसर प्रोफेसर अवधेश सिंह कई दिनों तक नहीं दिखे तो लोग चिंतित हो उठे। बिल्डिंग के सुरक्षा अधिकारी और उनके पड़ोसी ने पुलिस को इस संबंध में सूचित किया। पुलिस बिल्डिंग में आई और उनके घर का दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देखकर हर कोई हैरान रह गया।
डुमना एयरपोर्ट रोड स्थित ट्रिपल आईटीडीएम परिसर की मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के फ्लैट में तकनीकी अधिकारी अवधेश सिंह का शव पड़ा हुआ था। कमरे से तेज बदबू भी आ रही थी। जांच में खुलासा हुआ कि टेक्निकल अफसर की मौत 5 से 6 दिन पहले ही हो चुकी थी।
तकनीकी अधिकारी प्रोफेसर अवधेश सिंह 52 वर्ष के थे। उनका शव बेडरूम में पड़ा मिला। शव बुरी तरह से सड़ चुका था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही उनकी मौत के कारणों का पता चलेगा। बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले दिल की बीमारी के बाद उन्होंने स्टेंट लगवाया था। उनकी मौत हृदयाघात के कारण होने की बात कही जा रही है लेकिन इसकी पुष्टि के लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में तकनीकी अधिकारी के रूप में पदस्थ प्रोफेसर अवधेश सिंह के गायब होने की सूचना सुरक्षा अधिकारी जितेंद्र बहादुर सिंह ने पुलिस को दी थी। उनके पड़ोसी डॉ. दादा साहेब रामटेके ने भी बताया कि टेक्निकल अफसर पिछले कुछ दिनों से दिखाई नहीं दे रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर फ्लैट का दरवाजा खोला जहां बेडरूम में प्रोफेसर अवधेश सिंह मृत अवस्था में पड़े मिले।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फॉरेंसिक टीम ने फ्लैट की जांच के बाद उसे सील कर दिया। इधर आईआईआईटीडीएम प्रशासन की सूचना के बाद प्रोफेसर अवधेश सिंह के परिजन सोमवार को जबलपुर और ग्वारीघाट मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया।