जयपुर

Good News: सहायक आचार्य साक्षात्कार के लिए 581अभ्यर्थी अस्थाई रूप से सफल घोषित

Assistant Professor: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य- ( कॉलेज शिक्षा विभाग ) इंग्लिश विषय की परीक्षा में 581अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए पूर्णत: अस्थाई रूप से सफल घोषित किया गया है।

less than 1 minute read
Nov 18, 2024

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य- ( कॉलेज शिक्षा विभाग ) इंग्लिश विषय की परीक्षा में 581अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए पूर्णत: अस्थाई रूप से सफल घोषित किया गया है।

आयोग सचिव ने बताया कि इस विषय के प्रश्न-पत्र प्रथम एवं द्वितीय की परीक्षा 21 मई 2024 तथा प्रश्न पत्र तृतीय की परीक्षा 7 जनवरी 2024 को आयोजित की गई थी। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

साक्षात्कार के लिए अस्थाई रूप से सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों को सूचित किया है। अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर उसे पूर्ण रूप से भरकर (2 प्रतियों में) तथा समस्त शैक्षणिक / प्रशैक्षणिक, जाति एवं अन्य वांछित प्रमाण-पत्रों (मूल एवं फोटो प्रति) सहित साक्षात्कार के समय उपस्थित हो जाएं। अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच विज्ञापन की शर्तों के अनुसार किए जाने पर पात्र पाए गए अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार में सम्मिलित किया जाएगा। साक्षात्कार की तिथि के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों को यथा समय अवगत करवा दिया जाएगा।

Published on:
18 Nov 2024 08:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर