जोधपुर में ब्यूटीशियन अनिता चौधरी हत्याकांड मामले में बवाल जारी है।
जयपुर। जोधपुर में ब्यूटीशियन अनिता चौधरी हत्याकांड मामले में बवाल जारी है। अब आरएलपी के सांसद हनुमान बेनीवाल धरने पर है। कल बेनीवाल जोधपुर पहुंच गए थे। बेनीवाल के धरने में पहुंचने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया। देर रात करीब तीन बजे धरना स्थल पर जोधपुर कमिश्नर राजेंद्र सिंह पहुंचे। इस दौरान ओसियां विधायक भैराराम सियोल भी मौजूद रहे।
हनुमान बेनीवाल ने कमिश्नर व विधायक के सामने मांगे रखी। अनिता चौधरी के परिजन सीबीआई जांच, दुबारा पोस्टमार्टम, तैयब अंसारी की गिरफ्तारी, मुआवजा और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई विशेष रूप से डीसीपी और थानाधिकारी के निलंबन की मांग कर रहे हैं। इन सभी मुद्दों पर देर रात बातचीत की गई।
जिसके बाद कमिश्नर व विधायक ने कहा कि वह इस मामले में सरकार के स्तर पर वार्ता करेंगे। सुबह इस संबंध में जो भी जवाब होगा। वह दिया जाएगा। ऐसे में उम्मीद है कि आज मामला सुलझ जाएगा।
इससे पहले कल हनुमान बेनीवाल तेजा मंदिर में चल रहे विरोध प्रदर्शन में पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह आर-पार की लड़ाई है।सरकार मांगे माने नहीं तो सरकार से सड़कों पर निपटना आता है। यह जाति का मामला नहीं है, यह कांड का पर्दाफाश होना चाहिए। वे बोले कई ऐसे चेहरे बनेकाब होंगे और लाखों लोग सड़कों पर उतरेंगे।