राजस्थान के जयपुर के विद्याधर नगर इलाके में दो नकाबपोशों ने घर में घुसकर महिला की हत्या, विशेषज्ञों ने बताए सुरक्षा के तरीके।
घर में घुसकर हमला करने, हत्या, लूट-डकैती जैसी संगीन वारदात सामने आने के बाद स्वयं और परिजन की सुरक्षा हर व्यक्ति के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। देश के कई शहरों में इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं। एक दिन पहले मुंबई में भी फ्लैट में घुसकर एक बदमाश ने बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला कर दिया।
इसी दिन राजस्थान के जयपुर के विद्याधर नगर इलाके में दो नकाबपोशों ने घर में घुसकर महिला की हत्या कर दी। जेवर और नकदी लूट ले गए। हालांकि पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। ऐसी वारदात से बचने के लिए यदि थोड़ी सी सतर्कता बरती जाए और सुरक्षा के उपायों को अपनाया जाए तो इनसे बचा जा सकता है। राजस्थान पत्रिका ने विशेषज्ञों से बातकर जाना कि कैसे बच सकते अपराध और अपराधियों से।
यह वीडियो भी देखें
नेबरहुड वॉच स्कीम प्रोत्साहित हो
नेबरहुड वॉच स्कीम को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। हमलावर और संदिग्ध के घर में प्रवेश करने पर उसे कुछ देर बातों में उलझाए रखने की कोशिश करें और किसी तरह 100 नंबर पर डायल करें। कॉलोनियों के सुरक्षाकर्मियों की पूरी जानकारी संबंधित थाने में होनी चाहिए। रात और दिन में कॉलोनी में कौन आया इसकी जानकारी रजिस्टर में दर्ज की जाए। घर में जलने वाली लाइट्स की रैकी कर बदमाश वारदात करते हैं, अपने हिसाब से लाइट को जलाएं।
पुलिस को हर कर्मचारी से अपडेट रखें
अपने सभी नौकर और अन्य कर्मचारियों की जानकारी स्वयं भी रखें और पुलिस को भी दें, उसके लिए नजर ऐप है। उस व्यक्ति को यह पता रहेगा कि उसकी सूचना पुलिस के पास है तो वह क्राइम नहीं करेगा। पुलिस के पास उसकी फोटो और आधार कार्ड होना चाहिए। फेरी वालों व अन्य सामान वालों को घर में प्रवेश नहीं दें।