रामगढ़ बांध के बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण चिन्हित कर तत्काल ध्वस्त करने के आदेश जारी किए गए है।
रामगढ़ बांध के बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण के मामले में जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत अब एक्शन मोड में आ रहे हैं। उन्होंने बांध क्षेत्र में सर्वे कर अतिक्रमण चिन्हित करने के लिए शनिवार को अधिकारिक रूप से आदेश जारी कर दिए हैं। सर्वे के लिए जल संसाधन, राजस्व विभाग, जयपुर विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम बनेगी, जो अतिक्रमण चिन्हित करेगी और तत्काल ध्वस्त करने की कार्रवाई करेगी।
हाईकोर्ट की ओर से गठित मॉनिटरिंग कमेटी ने बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण की स्थिति बताई है, वहां संबंधित विभाग जांच करेंगे और अनुपालना रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश की जाएगी।