hujj Yatra 2025: हज किस्त जमा करने के लिए एक बार फिर तारीख बढ़ाई गई है।
hujj Yatra 2025: जयपुर। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने 2025 में हज पर जाने चयनित यात्रियों के लिए पहली किस्त जमा करवाने की आखिरी तारीख और पहली किस्त जमा करवाने से पूर्व ज़रूरी दस्तावेज़ों को जमा करवाने की तिथि में बदलाव किया है। पहले इसके लिए 31 अक्टूबर की अंतिम तारीख दी गई थी।
जानकारी के मुताबिक चयनित हज यात्रियों को प्रति हज यात्री के हिसाब 1,30,300 रुपये की अग्रिम राशि जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 11 नवंबर 2024 कर दी गई है। जबकि पहली किस्त जमा करवाने से पूर्व ज़रूरी दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि 5 नवंबर से बढ़ाकर 14 नवंबर कर दी गई है।
हज कमेटी ऑफ इंडिया ने घोषणा की है कि अब आगे तारीख में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। यानि इच्छुक यात्रियों के लिए यह आखिरी मौका है। बता दें कि राजस्थान से करीब 4188 आवेदकों को हज यात्रा के लिए चयन किया गया है।