Cyber Crime Jaipur News: अब ई-चालान करते वक्त अलर्ट रहें क्योंकि हो सकता है कि आप साइबर क्राइम का शिकार हो जाएं।
Jaipur News: साइबर जालसाजों की ठगी के लिए अब नई करतूत सामने आई है। इस बार साइका जालसाज परिवहन विभाग के ई-चालान के नाम से ठगी कर रहे हैं। वे परिवहन विभाग की मिलती-जुलती वेबसाइट से ई-चालान भेजकर खुद के अकाउंट में जुर्माना की रकम जमा करवा रहे हैं।
यदि आप उनके भेजे लिंक पर क्लिक करते हैं तो जालसाज आपके मोबाइल को हैक कर बैंक खाता खाली कर देंगे। इस तरीके से मैसेज पर आए लिंक को क्लिक न करें। विभाग की वेबसाइट पर ही चालान जमा कराएं।
नागौर में भी इस तरह की ठगी हुई। इसपर यातायात पुलिस के पूर्व उप अधीक्षक अली मौहम्मद ने बताया कि किसी का ट्रैफिक उल्लंघन का चालान कटा है तो इसका अलर्ट किसी फोन नंबर से नहीं आता है। वाहन मालिक सभी डिटेल की जांच करें। परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाकर वाहन नंबर के जरिए देख सकते हैं कि उसका चालान है या नहीं।
एडीजी साइबर हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि जालसाज नए तरीके अपनाते हुए लोगों को वाट्सऐप कॉल करके व मैसेज भेजकर शिकार बना रहे हैं। किसी के पास साइबर जालसाज का कॉल या फिर मैसेज आया है तो वह व्यक्ति भारत सरकार के दूरसंचार विभाग के पोर्टल www.sancharsaathi.gov.in पर सिटीजन सेंट्रिक सर्विसेज के तहत 'चक्षु' के लिंक पर शिकायत कर सकता है ताकि विभाग उक्त नंबरों की तस्दीक करने के बाद उन्हें ब्लॉक कर देगा।
ट्रैफिक पुलिस सोशल मीडिया के अधिकांश प्लेटफार्म पर जागरूक करने के लिए अभियान चला रही है। साथ में लोगों को ई-चालान मिलने पर तस्दीक के बाद जमा करवाने की नसीहत दी जा रही है। - सागर, डीसीपी ट्रैफिक, जयपुर