विराटनगर में स्थानीय थाना पुलिस ने मंगलवार को अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 10 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है।
- आरोपी के कब्जे से बरामद की 40 ग्राम अवैध स्मैक
- जब्त मादक पदार्थ स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत कीमत करीब दस लाख रुपए
जयपुर। विराटनगर में स्थानीय थाना पुलिस ने मंगलवार को अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 10 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। कोटपूतली-बहरोड जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, अवैध खनन एवं अवैध आर्म्स के विरुद्ध चलाये गये विशेष अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली वैभव शर्मा, वृताधिकारी विराटनगर शिप्रा राजावत के सुपरविजन में थानाधिकारी मनोहर लाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान कस्बे के पावटा रोड स्थित जैन नसिया के पास सराय मौहल्ला की ओर जाने वाले रास्ते पर तरुण कुमार जांगिड उर्फ विक्की पुत्र रामजीलाल खाती उम्र 32 वर्ष निवासी सराय मौहल्ला वार्ड नं. 01, विराटनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 40 ग्राम स्मैक जब्त की है। पुलिस ने बताया कि जब्त की गई स्मैक का अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य करीब 10 लाख रुपए है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।