Weather Update : मौसम विभाग ने डबल अलर्ट जारी किया है। आने वाले सिर्फ 1 घंटे में राजस्थान के इन 8 जिलों में बारिश होगी। इसके साथ ही 50 KMPH की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। अभी-अभी आई सूचना के अनुसार भरतपुर के डीग में आंधी के साथ झमाझम बारिश हो रही है।
Weather Update : राजस्थान में मौसम आज से ही पलट गया है। अभी-अभी आई सूचना के अनुसार भरतपुर के डीग में आंधी के साथ झमाझम बारिश हो रही है। वहीं टोंक में ओले भी गिरे। इसके साथ ही मौसम केंद्र जयपुर ने राजस्थान के मौसम के बारे में डबल अलर्ट जारी किया है। जिसमें मौसम विभाग ने चेताया है कि आने वाले सिर्फ 1 घंटे में राजस्थान के इन 8 जिलों में बारिश होगी। इसके साथ ही 50 KMPH की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग के अनुसार अजमेर, भरतपुर, टोंक जिले और आस-पास के क्षेत्र के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत इन तीन जिलों में कहीं कहीं पर तेज हवाएं 20-30 KMPH की गति से चलेंगी। इसके साथ ही मेघ गर्जना, आकाशीय बिजली के संग हल्की बारिश की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, बूंदी जिले और आस-पास के क्षेत्र के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके तहत कहीं-कहीं पर धूल भरी आंधी 30-50 KMPH की रफ्तार से चलेंगी। साथ ही मेघ गर्जना, आकाशीय बिजली के संग हल्की बारिश की संभावना है।
मौसम केंद्र जयपुर ने 31 मई से से राज्य के 11 जिलों में तेज आंधी चलने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। बारिश और आंधी का यह दौर 2 जून तक जारी रह सकता है।