जैसलमेर

कपड़े उतारकर मारपीट करने के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

 एक व्यक्ति के कपड़े उतारकर मारपीट करने व वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

less than 1 minute read
Oct 16, 2024

एक व्यक्ति के कपड़े उतारकर मारपीट करने व वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। भणियाणा पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति ने रिपोर्ट पेश की थी कि उसके भाई के साथ कुछ लोगाें ने मारपीट की और उसके कपड़े उताकर व उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके साथ ही उसकी जेब से रुपए लूट लिए और कानों में पहने सोने के लोंग छीन लिए। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशानुसार थानाधिकारी देवाराम व जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल कैलाश विश्नोई के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने आरोपी रातडिय़ा निवासी सवाईराम पुत्र भगवानाराम, रामाराम पुत्र मोतीराम, बागाराम पुत्र अचलाराम व लीसाराम पुत्र घमंडाराम को मंगलवार रात गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Published on:
16 Oct 2024 10:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर