Jalore News: पुलिस ने बताया कि मृतक दूर के रिश्ते में चाचा-भतीजी थे। दोनों साथ में आरसीसी के काम में कमठा मजदूरी करते थे।
Jalore News: समदड़ी-भीलड़ी रेलखण्ड पर कोड़ी व मालवाड़ा रेलवे स्टेशन के बीच एक युवक व युवती ने ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं दोनों के शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। सुबह पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाकर दोनों शव परिजनों को सुपुर्द किए। रात में रेलवे ट्रेके पास शव पड़े होने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी घेवरराम, हैड कास्टेबल लाभुराम देवासी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे।
पुलिस मौके पर पहुंची एवं रात में दोनों की शिनाख्त करवाई। जालोर पुलिस के मुताबिक कोडी निवासी उर्मिला (20) पुत्री कालूराम व अजबाराम (30) पुत्र पीराराम भील के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन एक ही गोत्र के होने से दूर के रिश्ते में चाचा-भतीजी थे। मृतक युवक शादीशुदा था व तीन बच्चे हैं। वहीं युवती अविवाहित थी। पुलिस ने मृतक के रिश्तेदार कालूराम राणा की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया।
पुलिस ने बताया कि मृतक दूर के रिश्ते में चाचा-भतीजी थे। दोनों साथ में आरसीसी के काम में कमठा मजदूरी करते थे। दोनों ही रात में 9 बजे के बाद दोनों कोड़ी गांव में अपने-अपने घर से गायब हुए थे। रात को एक बजे के करीब दोनों के शव पड़े होने की सूचना मिली। दोनों के शव कोडी रेलवे स्टेशन से करीब दो किलोमीटर मालवाड़ा रेलवे स्टेशन की तरफ मिले। पुलिस ने शवों की शिनाख्त मोर्चरी में रात में ही करवाई।