झालावाड़

झालावाड़: स्कूल में सफाई करवाने के दौरान सांप ने डसा, बालिका की मौत

झालावाड़ जिले के सुनेल थाना क्षेत्र के सांगरिया गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सफाई करवाने के दौरान एक बालिका की सांप के डसने से मौत हो गई।

less than 1 minute read

झालावाड़ जिले के सुनेल थाना क्षेत्र के सांगरिया गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सफाई करवाने के दौरान एक बालिका की सांप के डसने से मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि सांगरिया स्कूल में कक्षा 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा बेबी कंवर से शिक्षक स्कूल में सफाई करवा रहे थे, इसी दौरान उसे सांप ने डस लिया। छात्रा के पिता धीरजसिंह ने बताया कि उसकी पुत्री गांव के ही सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ती है।

शुक्रवार की सुबह वह स्कूल गई थी लेकिन दोपहर करीब 1.30 बजे स्कूल प्रशासन ने स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों से स्कूल की साफ सफाई का काम शुरू करवाया। पिता का कहना है कि उसकी पुत्री भी सफाई कर रही थी तभी उसको एक सांप ने ऊंगली में डंस लिया। सांप के डसने के कारण उसकी हालत बिगड़ गई। इस पर उसको नजदीक ही कर्माखेडी गांव में देवता के यहां ढोक लगाके सुनेल अस्पताल लेकर गए।

लेकिन उसकी हालत ज्यादा खराब होने के कारण वहा से झालावाड़ अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन झालावाड़ अस्पताल में उसकी मौत हो गई। इधर पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय के मोर्चरी कक्ष में रखवाया। शनिवार को सुबह परिजनों द्वारा मामला दर्ज कराने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Published on:
06 Dec 2024 09:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर