झुंझुनू

रेलवे कर्मचारी ने पत्नी के साथ मिलकर हड़पे लाखों रुपए, कोर्ट में बाबू की नौकरी लगाने के नाम पर करता था ठगी

Jhunjhunu News: आरोपी की पत्नी बबीता को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि सीताराम को बीदीयाद रेलवे पुलिस स्टेशन से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Jan 10, 2025

Rajasthan News: झुंझुनूं के सिंघाना थाना पुलिस ने सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए हड़पने के आरोपी रेलवे कर्मचारी को गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर तीन जनों से कोर्ट में बाबू की नौकरी लगाने के नाम पर 14 लाख 85 हजार रुपए हड़प लिए थे। सिंघाना थानाधिकारी कैलाशचंद्र यादव ने बताया कि 4 सितंबर 2024 को सिंघाना निवासी सुभाषचन्द्र रिपोर्ट दी थी कि उसके पुत्र अमित व भाई गोविन्द के पुत्र अंकित तथा राजेन्द्र को कोर्ट में बाबू की नौकरी लगाने के नाम पर रेलवे डी ग्रुप में कर्मचारी कांकरिया निवासी सीताराम व उसकी पत्नी बबीता ने 14 लाख 85000 रुपए हड़प लिए।

ये भी पढ़ें

Indian Army Recruitment 2025: अग्निवीर भर्ती रैली आज से शुरू, कई प्रकार के इंतजाम और डायवर्जन के साथ

इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में सामने आया कि कोर्ट में बाबू लगाने के नाम पर रुपए हड़पे गए। आरोपी की पत्नी बबीता को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि सीताराम को बीदीयाद रेलवे पुलिस स्टेशन से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया है। आरोपी जयपुर के अमर नगर सी पंचावाला जयपुर में रह रहा था।

व्यापारी के पास विदेश से आया धमकी भरा कॉल

झुंझुनूं के चिड़ावा में पेड़ा व्यापारी को फिर से धमकी भरा कॉल कर एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में पीड़ित समेत क्षेत्र के व्यापारी जिला कलक्टर व एसपी से मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। व्यापारियों ने पुलिस और प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि पांच दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।

Published on:
10 Jan 2025 11:31 am
Also Read
View All

अगली खबर