6 दिसम्बर 2023 की शाम को मनोज गुर्जर, हिस्ट्रीशीटर राजवीर व सुशिया उर्फ सरजीत निवासी पथाना ने पपीया की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर राजवीरसिंह उर्फ धोलिया, सरजीत उर्फ सुशिया को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि पथाना निवासी मनोज उर्फ कालिया घटना के बाद से ही फरार चल रहा है।
पचेरी थानाक्षेत्र के गांव पथाना में हत्या के आरोपी ने फायरिंग कर सनसनी फैला दी। आरोपी हत्या के मामले में पीडि़त परिवार से राजनीमा करना चाहता था। आरोपी पीडि़त के घर पिस्टल लेकर पहुंचा ओर दरवाजे पर पहुंचते ही उसने वहां पर मौजूद महिला से दरवाजा खोलने के लिए कहा। महिला के मना करने पर उसने फायरिंग कर दी। पुलिस ने बताया कि पथाना गांव की संतोष देवी पत्नी पप्पूसिंह उर्फ पपीया गुर्जर ने रिपोर्ट दी है कि मंगलवार सुबह करीब 6 बजे वह अपने घर पर गाय का दूध निकाल रही थी। इसी दौरान पथाना निवासी कालिया उर्फ मनोज पुत्र बर्थाराम गुर्जर उनके मकान पर आय और दरवाजा खटखटाया और बोला कि गेट खोलो। जब महिला ने दरवाजा खोलने से मना किया तो गोली चला दी। लेकिन दरवाजे से गोली पार नहीं हुई तो आरोपी कालिया ने गाली निकाली। पीडि़त महिला ने दरवाजा खोलने के बजाय खिड़की से देखा तो उसने आरोपी ने कहा कि हत्या के मुकदमें में राजीनामा कर लें, नहीं तो जान से मार देगा। इसके बाद आरोपी भाग गया। उसके साथ एक लड़का था। जिसके पीडि़त परिवार नहीं जानता।
6 दिसम्बर 2023 की शाम को तीन लोग धारदार हथियार से पप्पूसिंह उर्फ पपीया गुर्जर पर हमला किया। जब मौके पुलिस पहुंची तो देखा कि मनोज गुर्जर, हिस्ट्रीशीटर राजवीर व सुशिया उर्फ सरजीत निवासी पथाना पपीया को मार मार रहे थे। घायलावस्था नारनौल ले जाते वक्त पपीया ने दमतोड़ दिया था। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर राजवीरसिंह उर्फ धोलिया, सरजीत उर्फ सुशिया को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि पथाना निवासी मनोज उर्फ कालिया घटना के बाद से ही फरार चल रहा है। मंगलवार को आरोपी ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया।
महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपियों के संदिग्ध ठीकानोंं पर दबिश दी जा रही है। संतोष देवी के पति पप्पूसिंह उर्फ पपीया की हत्या कर दी थी। इसमें दो आरोपी हिस्ट्रीशीटर राजवीरसिंह, सुशिया उर्फ सरजीत को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि कालिया उर्फ मनोज गुर्जर मामले में फरार चल रहा है। आरोपी को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।