- पिता का आरोप, तीन माह पहले भी गला दबाकर मारने का किया था प्रयास
जोधपुर.
एयरपोर्ट थानान्तर्गत बहादुर एनक्लेव स्थित सरकारी क्वार्टर में महिला की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में पति संदेह के दायरे में आ गया है। मृतका के पिता ने सैन्यकर्मी पति के खिलाफ दहेज के लिए तंग व प्रताडि़त और हत्या करने का आरोप लगाकर एफआइआर दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार गत 27 अक्टूबर को मूलत: मध्यप्रदेश में रीवा हाल बहादुर एनक्लेव के सरकारी क्वार्टर निवासी रागिनी (26) पत्नी कृष्ण कुमार शुक्ला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। सेना में जवान पति का दावा था कि वह ड्यूटी से लौटा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला था। फिर दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा तो पत्नी रागिनी को फंदे पर लटका पाया था। उसे मिलिट्री अस्पताल ले गए थे, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो गई थी।
सैन्य यूनिट के अधिकारी व पुलिस की सूचना पर मध्यप्रदेश में सतना निवासी मृतका के पिता कपिल मुनि त्रिपाठी व भाई संदीप जोधपुर पहुंचे, जहां पिता ने दामाद कृष्ण कुमार शुक्ला व अन्य पर पुत्री रागिनी को दहेज के लिए तंग व प्रताडि़त करने और हत्या करने का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सौंपा। आइपीएस अधिकारी व सहायक पुलिस आयुक्त पूर्व हेमंत कलाल जांच कर रहे हैं।
मृतका के पिता का आरोप है कि गत 6 फरवरी को रागिनी व कृष्ण कुमार की शादी करवाई गई थी। जिसमें दस लाख रुपए, सोना, चांदी व घरेलू सामान दिया गया था। अप्रेल में पति व ननद के साथ रागिनी जोधपुर आ गए थे, जहां उसकी पुत्री को दहेज के लिए तंग और प्रताडि़त करने लग गए थे। वे और दहेज की मांग कर रहे थे। आरोप है कि गत 20 जुलाई को पति ने रागिनी का गला दबाकर मारने का प्रयास किया था। जिसकी वीडियो उसने अपने भाई संदीप को भी भेजा था। इस संबंध में भाई ने ससुराल में बात की थी तो उन्होंने दोबारा ऐसा न होने का भरोसा दिलाया था।