जोधपुर

Rajasthan News: राजस्थान के नामी कोचिंग सेंटर में बड़े ट्रांजेक्शन खंगाल रही इनकम टैक्स की टीमें, पूछताछ भी की

IT Raid in Jodhpur: जोधपुर में दो दर्जन से अधिक ठिकानों पर कार्रवाई की गई है। जयपुर, प्रयागराज और इंदौर में टीमें जोधपुर की टीमों के निर्देशों के अनुसार कार्रवाई कर रही है।

less than 1 minute read
Jan 04, 2025

Jodhpur News: राजस्थान के जयपुर में आयकर विभाग की नामी कोचिंग संस्थान पर शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रही। विभाग की नजर जोधपुर पर ही टिकी हुई थी। दूसरे दिन अधिकारियों ने बड़े ट्रांजेक्शन के लिए दस्तावेज और कम्प्यूटर की फाइलें खंगाली।

17 ठिकानों पर छापा मारा

कुछ मामलों में कोचिंग संस्थान के कार्मिकों से भी पूछताछ की गई। संस्थान के विभिन्न कार्यालयों, निवास स्थान और उससे जुड़े वैंडर्स पर शनिवार को भी कार्रवाई जारी रहने की संभावना है।

आयकर विभाग ने गुरुवार को कोचिंग संस्थान के जोधपुर, जयपुर, प्रयागराज और इंदौर में एक साथ 17 ठिकानों पर छापा मारा था। जोधपुर में दो दर्जन से अधिक ठिकानों पर कार्रवाई की गई है। जयपुर, प्रयागराज और इंदौर में टीमें जोधपुर की टीमों के निर्देशों के अनुसार कार्रवाई कर रही है।

सूत्रों के अनुसार कोचिंग संस्थान की हाल ही एक एड टेक कंपनी के साथ हुई डील ही आयकर विभाग के प्रमुख निशाने पर है। अभी तक की जांच इस डील के इर्द-गिर्द ही चल रही है।

Also Read
View All

अगली खबर