Accused of ganja smuggling absconding
कटनी. गांजा तस्कर की आरोपी दिललगी पारधी पति मेसलाल पारधी (27) निवासी ललितपुर बूढ़ा शुक्रवार की दोपहर जिला अस्पताल से दो बच्चों को लेकर भाग गई है। जिला जेल में बंद महिला के एक वर्षीय बच्चे की तबियत खराब थी। गुरुवार को महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार दोपहर लगभग दो बजे से लेकर ढाई बजे के बीच दिललगी बच्चे को प्रसाधन ले जाने के बहाने भाग निकली। महिला के भागने के बाद सुरक्षा में तैनात प्रधान आरक्षक धरमा चौधरी व प्रियंका शुक्ला तलाश करती रहीं, काफी देर बाद जब अधिकारियों को सूचना दी, तबतक काफी देर हो चुकी थी। पुलिस से ज्यादा चौकन्नी महिला एक बच्ची व बच्चे के साथ इत्मिनान से भाग निकली। महिला को तलाशने के लिए दो टीमें जुटी हुई हैं।
हैरानी की बात तो यह है कि पुलिस 30 घंटे से अधिक का वक्त बीत जाने के बाद भी महिला का पता नहीं लगा पाई है। पुलिस टीमें अधिकारियों के निर्देशन में संभावित ठिकानों पर दबिश देती रही, लेकिन सफलता अबतक हाथ नहीं लगी है। महिला की गिरफ्तारी में पुलिस का मुखबिर तंत्र काम आ रहा और ना ही स्क्वॉयड के जांबाज कुछ पता लगा पा रहे। बहरहाल कोतवाली पुलिस ने जिला अस्पताल से महिला के भागने पर धारा 262 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है।
परिवार भी है लापता
बताया जा रहा है कि कोतवाली थाना की एक टीम दिललगी की तलाश के लिए उसके निवास स्थान ललितपुर बूढ़ा थाना रीठी क्षेत्र में दबिश दी। जब टीम वहां पर पहुंची तो पाया कि परिवार सहित महिला लापता है। उसके घर पर ताला डला हुआ है। आसपड़ोस के लोगों से पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उनको कोई जानकारी नहीं है।
वर्जन
जिला अस्पताल से फरार महिला की तलाश जारी है। पता लगते ही सूचना दी जाएगी। अभी तक दिललगी का कोई सुराग नहीं मिला है।
अभिजीत रंजन, एसपी।