कौशांबी में विसर्जन के जुलूस पर हमला हुआ, आरोप है कि जैसे ही जुलूस मेहताब नाम के व्यक्ति के घर के पास पहुंचा, जुलूस पर पथराव शुरू हो गया। यह पथराव छतों से हो रहा था। कई हमलावर हाथों में तलवारें लेकर नीचे आ गए। मंदीप का दावा है कि हमलावरों ने मां दुर्गा की मूर्ति को लात मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया और उस पर थूकना शुरू कर दिया। कुछ हमलावर एक महिला भक्त को बलात्कार के इरादे से अपनी ओर खींचने लगे, लेकिन किसी तरह उसे बचा लिया गया।
जिले के मंझनपुर स्थित बरीपुर नारा में हुए दुर्गा प्रतिमा विसर्जन विवाद के बाद पुलिस ने हिन्दू पक्ष की तहरीर पर 28 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गांव मे तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
मंझनपुर नारा गाव के रहने वाले मंदीप कुमार पुत्र दिनेश ने थाना पुलिस को तहरीर दिया। तहरीर के मुताबिक, शनिवार की दोपहर नवरात्रि मे रखी गई प्रतिमा का विसर्जन जुलूस लेकर वह गांव के अन्य लोगों के साथ महताब के घर के पास करीब डेढ़ बजे पहुंचे थे। तभी मुसलमानों की छतों से ईंट-पत्थर चलने लगे। ललकारते हुए लोगों ने हमला कर दिया। उनके हाथ मे तलवारे थी। जान से मारने की नीयत से पीड़ित के ऊपर तलवार चला दिया। आरोपियों ने मूर्ति को पैर से मार कर अपमानित किया और मूर्ति पर थूका गया।
हमलावरों मे गुलाम वारिस पुत्र गुलाम मुस्तफा, सईद अहमद पुत्र मो वशीर, रहमत आली पुत्र शेख अहमद, हसमत अली पुत्र शमी अहमद, करीम पुत्र खलील, समीर पुत्र सगीर, समद पुत्र महताब, जलील अहमद, मुनवर, सगीर पुत्रगण बाबू, खलील पुत्र बाबू, खलील पुत्र मजीद, शमी मोहम्मद पुत्र गुलाम नबी, इदरीश पुत्र हमीद, रहमत अली पुत्र शमी, मो आसिफ पुत्र वहीद अहमद, अलफैज पुत्र नासिर, सूनी पुत्र महताब, बानो पुत्री रहमत अली, सगीर की औरत, जलील की औरत, करीम की औरत, गुलाम मुस्तफा पुत्र मो हुसैन आदि लोग शामिल रहे।
हमले में गाव के मनीष, बंटू गुप्ता की लड़की, पूजा देवी, शुकुरु लाल, पप्पू तिवारी, भारत लाल को चोट आई है। भीड़ मे शामिल पुरुषों में गाव की एक महिला की साड़ी खीच लिया। उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया। अन्य महिलाओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया।
तहरीर के अलावा मुस्लिम पक्ष के लोगों ने मोबाइल वीडियो घटना के समय का वायरल किया है। वीडियो मे कुछ लोग एक घर पर लाठी डंडे लेकर घेरे दिखाई पड़ रहे है। इसके बाद भीड़ की शक्ल मे मुस्लिम इमामबाड़े की तरफ कुछ युवक व महिलाओं को घेरने का प्रयास करती है। जिसके विरोध मे महिलाएं एवं युवक पथराव शुरू कर देते है। पथराव के बाद भीड़ तितर-बितर होकर इधर-उधर भागने लगती है।
थाना प्रभारी राजकिशोर ने बताया- हिन्दू पक्षकार की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर क्राइम नंबर 320/24 मे BNS की धारा 190,191(2),191(3), 125,115(2),76,109(1),298,आपराधिक कानून अधिनियम 7, एससीएसटी एक्ट की धारा 3(2)(va), 3(1)(ध) मे मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे में 28 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती उच्चाधिकारियों ने की है।