खरगोन

खरगोन में भीषण हादसा, 4 बच्चे डूबे, 3 की मौत, 1 को बचाया

3 children drowned in a horrific accident in Khargone

less than 1 minute read
Jun 08, 2025
khargone pond news - image patrika.com

मध्यप्रदेश के खरगोन में 4 बच्चे तालाब में डूब गए। इनमें से 3 की मौत हो गई जबकि 1 को दोस्त ने बचा लिया। भीकनगांव क्षेत्र से लगे सत्सई तालाब में नहाने गए पांच बच्चे में से तीन की डूबने से मौत हो गई। जिन बच्चों की मौत हुई उनमें सारिक पिता सगीर, अल्फेज साबिर, शेख फरियाज पिता रियाज शामिल हैं। ये तीनों इंदौर के रहनेवाले थे।

सादिक ने अदनान को डूबने से बचा लिया

गांव के अदनान अल्ताफ और सादिक शहीद भी तालाब गए थे। सादिक ने अदनान को डूबने से बचा लिया। शेष तीन की डूबने से मौत हो गई। तीनों के शवों को पीएम के लिए भीकनगांव अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस जांच में जुटी है।

Updated on:
08 Jun 2025 09:01 pm
Published on:
08 Jun 2025 07:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर