CG News: कोरबा जिले में देवपहरी के गोविंदझुंझ जलप्रपात में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान तारिक अनवर उम्र 21 वर्ष से की गई है जो दर्री पुरानी बस्ती का रहने वाला था।
CG News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में देवपहरी के गोविंदझुंझ जलप्रपात में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान तारिक अनवर उम्र 21 वर्ष से की गई है जो दर्री पुरानी बस्ती का रहने वाला था। बताया जाता है कि रविवार को दर्री से 8-10 युवक पिकनिक मनाने के लिए देवपहरी के गोविंदझुंझ जलप्रपात गए थे।
CG News: बता दें कि दोपहर लगभग 3.30 बजे युवक जल प्रपात के नीचे पानी में स्नान कर रहे थे। इसी बीच तारिक अनवर गहरे पानी में समा गया। कई मिनट तक वह बाहर नहीं आया तो तारिक के साथ गए अन्य युवकों ने उसकी खोजबीन की, मगर आसपास युवक नजर नहीं आया। युवकों को तारिक के डूबने की आशंका हुई और उन्होंने इसकी सूचना आसपास के लोगों को दिया। लेमरू थाना से पुलिस पहुंची।
CG News: ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस ने उस स्थान पर पानी में तारिक अनवर की तलाश की जहां उसके दोस्तों ने उसे स्नान करते हुए देखा था। काफी खोजबीन के बाद पानी में तारिक का शव मिला। उसे बाहर निकाला गया। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। घटना से परिवार में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।