कोटा

बारिश के बाद बांधों में पानी की आवक, कालीसिंध बांध के खोले 5 गेट

Hadoti News: कोटा में सोमवार को बादलों व धूप की आंखमिचौली चलती रही। इसके बीच बूंदाबादी भी हुई। अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री दर्ज किया गया। 12 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चली।

2 min read
Aug 27, 2024

Weather News: कोटा संभाग समेत आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को बारिश का दौर जारी रहा। कोटा में जहां धूप और बादलों की आंखमिचौली के बीच बूंदाबांदी हुई। वहीं झालावाड़ जिले में चौथे दिन सोमवार को भी बारिश से जलस्रोतों में पानी की जोरदार आवक हुई। कालीसिंध बांध के पांच गेट खोलकर पानी की निकासी की गई। बारां में शाम अच्छी बरसात हुई। बूंदी शहर में रिमझिम व केशवरायपाटन समेत आसपास के गांवों में अच्छी बारिश हुई।

कोटा में सोमवार को बादलों व धूप की आंखमिचौली चलती रही। इसके बीच बूंदाबादी भी हुई। अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री दर्ज किया गया। 12 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चली। चंबल नदी के कैचमेंट एरिया में भारी बरसात के बाद गांधीसागर बांध में 1 लाख 73 हजार 201 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। रावतभाटा के ग्रामीण इलाकों में नदी, नाले उफान पर चल रहे हैं। कई इलाकों का उपखंड मुख्यालय से सम्पर्क कटा हुआ है।

ये भी पढ़ें

Viral Video : मिट्टी में लेट रहे कुमार विश्वास, सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो

आलनिया बांध लबालब

केबल नगर क्षेत्र में 33 फीट भराव क्षमता वाला बांध आलनिया बांध सोमवार को लबालब हो गया। बारिश से बांध पर चादर चलना शुरू हुई तो किसानों की चेहरे खिल उठे। बांध लबालब होने के साथ-साथ वेस्ट वेयर से पानी गिरना शुरू हो गया है, वहीं बांध में पानी की आवक जारी है।

जलस्तर घटा, पार्वती नदी पुलिया पर चल रही चादर

खातौली. खातौली स्थित पार्वती नदी पुलिया सोमवार को भी पानी में डूबी रही। जिसके चलते कोटा-श्योपुर मार्ग अवरुद्ध रहा। पार्वती नदी के जलस्तर में गिरावट आई, लेकिन पुलिया पर पांच फीट पानी था।

इतना आया बांधों में पानी

गांधीसागर बांध में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बांध का जलस्तर 1302.90 फीट हो गया है। यहां 21.60 मिमी बरसात और कुल 792.60 मिमी बारिश दर्ज हो चुकी है। राणा प्रताप सागर बांध का जलस्तर 1151.92 पहुंच गया है। सोमवार शाम 6 बजे 11 हजार 805 क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई थी। पिछले 24 घंटे में 38.60 मिमी बारिश और 963.60 मिमी कुल बारिश हो चुकी है। जवाहर सागर बांध में 12 हजार 567 क्यूसेक पानी की आवक के बाद विद्युत उत्पादन कर 12 हजार 567 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। कोटा बैराज से दायीं नहर में 2025 क्यूसेक तथा गेट खोलकर 9890 क्यूसेक पानी की निकासी जारी है।

Updated on:
25 Oct 2024 10:27 am
Published on:
27 Aug 2024 10:48 am
Also Read
View All

अगली खबर