कोटा

थप्पड़ कांड के बाद अब हथौड़ा कांड, पुलिस थाने में पुलिसकर्मी ने साथी का सिर फोड़ा, हालत गंभीर… ये थी वजह

Attack on Kota Police head constable: मामला गंभीर है और जिसके सिर में चोट लगी है उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। मामले में आरोपी हेड कांस्टेबल के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

less than 1 minute read
Jan 05, 2025

Hammer attack: पिछले साल नवम्बर में सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर थाने में दो पुलिसकर्मियों में छुट्टी की बात को लेकर विवाद हुआ और दोनों ने एक दूसरे को चांटे जड़ दिए। इस घटना के बाद अब नया मामला कोटा जिले के गुमानुपरा थाने से सामने आया है। थाने में दो हेड कांस्टेबल में हुए विवाद के दौरान एक ने दूसरे पर वहां रखे हथौड़े से हमला कर दिया और उसका सिर फोड़ दिया। मामला गंभीर है और जिसके सिर में चोट लगी है उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। मामले में आरोपी हेड कांस्टेबल के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

कोटा जिले के पुलिस अधिकारी ने बताया कि हेड कांस्टेबल सुंदर और बलवीर में ये विवाद हुआ। दोनों शनिवार दोपहर बाद थाने में आए थे और आमद दर्ज कराने को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई थी। विवाद बढ़ने पर बलवीर सिंह ने सुंदर के सिर पर हथौड़ा दे मारा। जिससे सुंदर के सिर से खून बहने लगा। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया और उसका इलाज शुरू किया गया। इस बीच थाने के पुलिसकर्मियों ने इस बारे में पुलिस अधिकारियों को सूचना दी।

गुमानपुरा क्षेत्र के पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल सुंदर की हालत स्थिर बनी हुई है। उसने पर्चा बयान के आधार पर बलवीर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। फिलहाल बलवीर थाना पुलिस की नजर में है और इस बारे में पुलिस के उच्च अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है। बलवीर से पूछताछ की जा रही है कि आखिर किस बात पर पूरा विवाद हुआ था।

Published on:
05 Jan 2025 08:54 am
Also Read
View All

अगली खबर