कोटा

IMD का बारिश के लिए RED ALERT जारी, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

Heavy Rainfall Alert: पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग के कई भागों में आगामी 5-6 दिन मानसून सक्रिय रहने तथा कहीं-कहीं भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है।

less than 1 minute read
Aug 12, 2024

IMD Today Red Alert: मौसम विभाग के अनुसार, परिसंचरण तंत्र उत्तर-पूर्वी राजस्थान और आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। इसके अगले तीन-चार दिनों तक इसी स्थान पर बने रहने की संभावना है। इसके चलते पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग के कई भागों में आगामी 5-6 दिन मानसून सक्रिय रहने तथा कहीं-कहीं भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना है। कोटा शहर में 12 अगस्त को रिमझिम बारिश होगी। 13 को तेज बारिश होगी। 14-15 को रिमझिम बारिश होगी।

IMD का Double Alert

आज मौसम विभाग ने 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी करते हुए। जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में भारी से अतिभारी बारिश और कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आज जयपुर, टोंक, बूंदी, सवाई माधोपुर, दौसा, कोटा, बांरा, बूंदी जिलों के लिए अत्यंत भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

Updated on:
25 Oct 2024 11:09 am
Published on:
12 Aug 2024 02:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर