आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी, स्ट्रे वैकेंसी राउंड-2 के सीट आवंटन का परिणाम घोषित
आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी नई दिल्ली की ओर से आयुष यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित स्ट्रे वैकेंसी राउंड-2 के सीट आवंटन का परिणाम घोषित कर दिया गया है। स्ट्रे वैकेंसी राउंड के तहत कुल 116 विद्यार्थियों को बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी बीएएमएस, बैचलर का होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी बीएचएमएस, बैचलर का यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी बीयूएमएस, बैचलर ऑफ सिद्धा मेडिसिन एंड सर्जरी बीएचएमएस तथा बी-फार्मा पाठ्यक्रम सीटें आवंटित की गई। इन सीटों का आवंटन मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 की मेरिट सूची के आधार पर किया गया।
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने आवंटन सूची का विश्लेषण कर बताया कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद जयपुर विद्यार्थियों की पहली पसंद रहा। आवंटन सूची के पहले पांच विद्यार्थियों में से तीन विद्यार्थियों ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद जयपुर को चुना।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद जयपुर के बीएएमएस पाठ्यक्रम के लिए ऑल इंडिया कटऑफ रैंक
1. जनरल कैटेगरी-42220
2. ईडब्ल्यूएस कैटेगरी-42274
3. एससी कैटेगरी-147703
4. एसटी कैटेगरी-233591
राष्ट्रीय स्तर पर बीएएमएस-पाठ्यक्रम के लिए ऑल इंडिया कटऑफ रैंक्स
1 लाख 6 हजार 280 रैंक तक बीएएमएस सीट आवंटित
बीएएमएस पाठ्यक्रम के लिए यह रैंक
चिकित्सा क्षेत्र में एमबीपीएस पाठ्यक्रम के पश्चात बीएएमएस पाठ्यक्रम का द्वितीय स्थान है। वर्ष 2024 में स्ट्रे-वैकेंसी राउंड के तहत बीएएमएस पाठ्यक्रम के लिए ऑल इंडिया कटऑफ रैंक्स इस प्रकार रही।
1. जनरल कैटेगरी : ऑल इंडिया कट ऑफ रैंक-106280
आवंटित संस्थान-आयुर्वेद महाविद्यालय-अकोला, महाराष्ट्र
2. ईडब्ल्यूएस कैटेगरी : ऑल इंडिया कटऑफ रैंक-115601
आवंटित संस्थान-नॉर्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद, मेघालय
3. ओबीसी कैटेगरी : ऑल इंडिया कट ऑफ रैंक-106156
आवंटित संस्थान-आयुर्वेद महाविद्यालय, अमरावती महाराष्ट्र
4. एससी कैटेगरी : ऑल इंडिया कटऑफ रैंक-272592
आवंटित संस्थान-नॉर्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद, अरुणाचल प्रदेश
5. एसटी कैटेगरी : ऑल इंडिया कट ऑफ रैंक-344750
आवंटित संस्थान-आयुर्वेद महाविद्यालय बुरहानपुर, मध्यप्रदेश
रिपोर्टिंग एवं ज्वाॅइनिंग की अंतिम तिथि 18 तक
सीट आवंटन में सफल विद्यार्थियों के लिए रिपोर्टिंग एवं ज्वाॅइनिंग की प्रक्रिया 13 से 18 नवंबर तक रहेगी। विद्यार्थी सीट आवंटन पत्र में दी गई शर्तों का पालन करते हुए रिपोर्टिंग एवं ज्वाॅइनिंग की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।