OP Rajbhar: प्रदेश में उपचुनाव को लेकर नेताओं की बयानबाजी जारी है। ऐसे में सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सपा-बसपा और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाया है। आइये बताते हैं ओपी राजभर ने क्या कहा ?
OP Rajbhar: प्रदेश में उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बिच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज एवं अल्पसंखयक विभाग के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने विपक्षी पार्टियों पर गंभीर आरोप लगाया है।
सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पंचायती राज एवं अल्पसंखयक विभाग के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सपा-बसपा और कांग्रेस मुसलमानो का बस वोट लेते हैं उन्हें उनका हक़-हिस्सा नहीं देते हैं।
पिछड़ी जाती के नाम पर जो वोट समाजवादी पार्टी लेती है तो बस एक जाती का काम करती है। अखिलेश अपनी जाती बस यादवों का काम करते हैं। बड़े पैमाने पर चाहे वो पुलिस की भर्ती हो, लेखपाल की भर्ती हो, ग्रामसेवक हो, कानूनगो हो, एसडीएम हो भर्ती बड़े पैमाने पर अपनी कौम को करते हैं। जो अति पिछड़े हैं, दलित हैं, मुसलमान हैं उन्हें समाजवादी पार्टी बांटने का काम करती है। उन्हें गुमराह करती है। वे हाई कोर्ट की बात को नहीं माने। 23 सितंबर 2013 को हाई कोर्ट ने कहा था कि 27 % आरक्षण को बांट के सबको दिया जाए।
प्रधानमंत्री ने रोहिणी आयोग का गठन किया। रोहिणी आयोग की रिपोर्ट आ गई और उसपर जांच समिति बनी। जांच समिति ने भी अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौंप दी है। अब वो लागू होने की तैयारी हो रही है। एक बार भी समाजवादी पार्टी हो चाहे बहुजन समाजवादी पार्टी हो या कांग्रेस हो इनकी जबान नहीं खुलती है।