Mobile Recharge: मंदसौर में एक 16 साल के लड़के ने इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उसके पिता ने उसके मोबाइल में रिचार्ज नहीं करवाया।
Mobile Recharge: मध्य प्रदेश में मोबाइल गेम की लत ने एक और नाबालिग की जान ले ली। यह मामला मंदसौर के सेमली गांव का है, जहां 16 साल के सौरभ मीणा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सौरभ ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसके पिता ने उसके फोन में रिचार्ज नहीं करवाया था। सौरभ के मोबाइल का रिचार्ज 2 दिन पहले खत्म हो गया था, जिससे वह परेशान था। सूचना मिलते ही पिपलियामंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
पुलिस की पूछताछ के दौरान मृतक के पिता मुकेश मीणा ने बताया कि उनके बेटे को मोबाइल गेम की लत थी। उसके मोबाइल का रिचार्ज 2 दिन पहले खत्म हो गया था। सौरभ ने अपने पिता से रिचार्ज करवाने की मांग की थी जिसे उसके पिता ने मना कर दिया और उसे डांट भी लगाई। पिता की डांट और गेम न खेल पाने से परेशान सौरभ ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। जिस समय उसने यह कदम उठाया, उस समय घर में कोई भी मौजूद नहीं था।
इस बात की सूचना घरवालों को तब मिली जब उनके घर में गैस सिलेंडर देने वाला डिलीवरी बॉय पहुंचा। कई बार गेट से आवाज लगाने के बाद भी जब सौरभ बाहर नहीं आया, तो उसने पिता मुकेश मीणा को कॉल किया। पिता ने बताया कि सौरभ तो घर पर ही है। डिलीवरी बॉय ने जब खिड़की से झांका, तो उसे सौरभ पंखे से लटका हुआ दिखा।
पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। वह अभी सौरभ के पड़ोसियों और उसके दोस्तों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने सौरभ का मोबाइल भी जप्त कर लिया है, ताकि उसके सोशल मीडिया की जांच की जा सके।