लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए कोतवाली पुलिस ने अभियान चला कर दो शातिर चोर को पकड़ लिया है। इसके बारे में शनिवार को एएसपी ने कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए जानकारी दी है।
मऊ में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए कोतवाली पुलिस ने अभियान चला कर दो शातिर चोर को पकड़ लिया है। इसके बारे में शनिवार को एएसपी ने कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए जानकारी दी है।
दो शातिर बाइक चोर अपना शौक पूरा करने के लिए चोरी का काम करते थे। अक्टूबर में नगर के जिला अस्पताल, फातिमा चौराहा, रेलवे स्टेशन, कलेक्ट्रेट और न्यायालय परिसर के बाहर से कई मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। इसको लेकर एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाया।
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर रामलीला मैदान रेलवे ग्राउण्ड के पास से अभियुक्तगण मानसिंह पुत्र भूपेन्द्र सिंह निवासी कहिनौर थाना सरायलखन्सी, सुन्दरम् पुत्र स्व0 दिनेश निवासी कांशीराम आवास सिकटिया थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ के कब्जे से चोरी की 12 अदद मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया । चोरी की मोटरसाइकिलों के बारे में कडाई से पुछताछ में बताये किं भीड़-भाड़ वाले स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी कर एक जनपद से दुसरे जनपद में बेचते है। इस संबंध में उक्त अभियुक्तो के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 356/24 धारा 303(2), 317(2), 317(4), 317(5), 318(4), 3(5), 112 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया ।