मऊ

Mau News: मऊ पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, तीन नाबालिग गिरफ्तार, चोरी किए हुए सोने के बिस्कुट हुए बरामद

सिटी अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि आज दिनांक 31 दिसंबर को दिन में लगभग एक बजे तीन नाबालिग चोरों को रेलवे कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से चोरी के 96700 रुपए, दो पीली धातु के बिस्कुट,एक सफेद धातु का सिक्का, एक नई स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल,और 3 मोबाइल बरामद की गईं।

less than 1 minute read
Dec 31, 2024

पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी के नेतृत्व में अपराधियों विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में मऊ पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने शहर के अली बिल्डिंग के पास जूते के दुकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए तीन नाबालिग बाल अपचारियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी के सामान और बाइक बरामद किया।

पुलिस ने क्या कुछ कहा जानिए

इस संबंध में सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि आज दिनांक 31 दिसंबर को दिन में लगभग एक बजे तीन नाबालिग चोरों को रेलवे कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से चोरी के 96700 रुपए, दो पीली धातु के बिस्कुट,एक सफेद धातु का सिक्का, एक नई स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल और 3 मोबाइल बरामद की गईं।
गिरफ्तार नाबालिगों में आदर्श मद्धेशिया ( 16 वर्ष) पुत्र दुखंती मद्धेशिया निवासी डोमनपुरा कसारी थाना दक्षिण टोला, मुहम्मद शाहिद (16वर्ष) पुत्र नासिर हमीदपुरा थाना दक्षिण टोला और मुहम्मद इसराफिल ( 16 वर्ष) पुत्र इरशाद अहमद हमीदपुर थाना दक्षिण टोला हैं।

Also Read
View All

अगली खबर