मऊ

Mau News: नवजात शिशु देखभाल के लिए संपन्न हुई कार्यशाला, चलाया जायेगा अभियान

नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य की उचित देखभाल के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में एक कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यशाला के बाद है गांव में नवजात शिशु देखभाल अभियान चलाया जायेगा।

less than 1 minute read
Nov 25, 2024

नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य की उचित देखभाल के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में एक कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यशाला के बाद है गांव में नवजात शिशु देखभाल अभियान चलाया जायेगा। इसके लिए हर कम्युनिटी हेल्थ सेंटर पर अभियान चलाया भी जा रहा है।
नवजात शिशु देखभाल सप्ताह के लिए कार्यशाला

आपको बता दें कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सभागार में दिनांक 21 नवंबर 2024 को नवजात शिशु देखभाल सप्ताह के विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राहुल सिंह ने किया।
कार्यशाला के दौरान यह बताया कि इस पूरे सप्ताह के दौरान फैसिलिटी और समुदाय स्तर पर होने वाले प्रसव एवं पीएनसी वार्डों में नवजात शिशु के देखभाल के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा।साथ ही स्टाफ नर्स और प्रथम पंक्ति के कार्यकर्ता आशा , संगिनी और एएनएम के द्वारा लोगो का अभिमुखीकरण भी किया जाएगा।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और नोडल डा वीके यादव ने बताया कि इस अभियान के दौरान जनपद व ब्लॉक स्तर पर फ्रंटलाइन वर्कर द्वारा अपने कार्य स्थल पर अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाएगा। इसके लिए कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर भी अपने अधीन आशा , संगिनी के द्वारा कार्य करवाया जा रहा है।

Also Read
View All

अगली खबर