बारिश से पारा जहां लुढ़क गया है वहीं हाड़ कंपाती ठंड से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं। हालांकि आज सुबह से ही मौसम साफ है और अच्छी धूप खिलने की उम्मीद है।
Weather News: रविवार दोपहर बाद हुई बारिश के बाद आज सुबह से ही धूप खिली हुई है। कल हुए मौसम में अचानक परिवर्तन के बाद ठंड में और इजाफा हो गया है। बारिश से पारा जहां लुढ़क गया है वहीं हाड़ कंपाती ठंड से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं। हालांकि आज सुबह से ही मौसम साफ है और अच्छी धूप खिलने की उम्मीद है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों तक मौसम साफ रहेगा। कहीं कहीं घने कोहरे का भी अलर्ट है। 14 जनवरी के बाद एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है और प्रदेश भर में फिर से बारिश हो सकती है। फिलहाल अभी लोगों को ठंड से राहत मिलती नजर नहीं आ रही।