मुरादाबाद

Dense Fog In UP: यूपी के मुरादाबाद समेत इन जिलों में कल छाएगा घना कोहरा, मौसम विभाग की चेतावनी

Dense Fog In UP: यूपी के मुरादाबाद समेत रामपुर, बिजनौर, संभल और अमरोहा जिलों में मौसम विभाग ने घने कोहरे छाने की चेतावनी दी है। इस दौरान कड़ाके की ठंड पड़ने और शीतलहर चलने की संभावना है।

less than 1 minute read
Dense Fog In UP: यूपी के मुरादाबाद समेत इन जिलों में कल छाएगा घना कोहरा..

Dense Fog In UP News Tomorrow: यूपी के मुरादाबाद समेत रामपुर, बिजनौर, संभल और अमरोहा जिलों में शनिवार रात 8 बजे से घना कोहरा देखा गया। तो वहीं मौसम विभाग ने कल यानी 15 दिसंबर रविवार को घने कोहरे छाने की चेतावनी दी है। इस दौरान कड़ाके की ठंड पड़ने और शीतलहर चलने की संभावना है। माना जा रहा है कि अब ठंड अपना कहर बरपाएगी।

घने कोहरे का अलर्ट (Dense Fog In UP) जारी

पहाड़ों पर बर्फबारी तेजी से बढ़ रही है। इसका असर यूपी समेत मैदानी इलाकों में दिखने लगा है। यूपी में तेजी से सर्दी में इजाफा हो रहा है। बीते 2-3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। मौसम विभाग ने रविवार 15 दिसंबर को यूपी के 8 जिलों में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 10 से ज्यादा जिलों में घने कोहरे का भी अलर्ट जारी किया गया है।

Also Read
View All

अगली खबर