Moradabad Accident: यूपी के मुरादाबाद में एक डंपर ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
Moradabad Accident News: मुरादाबाद जिले के थाना मूंढापांडे इलाके में एक डंपर ने बाइक सवार मजदूरों को रौंद दिया। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हादसे से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि एहसान अली(22), वसीम(18) और फैशल(18) देर शाम एक बाइक पर थे। तभी पीछे से आ रहे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर गिर गए।
इनमें से एहसान अली और वसीम के ऊपर से डंपर का पहिया निकल गया। जबकि तीसरा युवक फैशल गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना परिजनों को लगी तो उनका बुरा हाल हो गया। पुलिस ने बताया कि हादसे में दो युवकों की मौत हुई है। डंपर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है।