मुरादाबाद

Moradabad Crime: बदमाशों ने सरेआम लहराए तमंचे, किसान से लूट की कोशिश, लोगों ने पकड़कर पीटा

Moradabad Crime: यूपी के मुरादाबाद में गन्ना भुगतान लेकर लौट रहे किसान को बदमाशों ने लूटने की कोशिश की। किसान के शोर मचाने पर लोगों ने बदमाशों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी।

less than 1 minute read
Moradabad Crime: बदमाशों ने सरेआम लहराए तमंचे..

Moradabad Crime News: मुरादाबाद में लोगों ने तीन बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। पुलिस को सौंपने से पहले पब्लिक ने बदमाशों की जमकर पिटाई भी की। घटना मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा इलाके की है। गुरुवार रात लुटेरों ने यहां एक किसान को लूटने की कोशिश की। उसके शोर मचा देने पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ ने तीनों बदमाशों को पकड़ लिया।

बदमाशों से भिड़ गया किसान

बता दें कि थाना पाकबड़ा क्षेत्र हासमपुर गोपाल गांव के पास गुरुवार रात शुगर मिल से भुगतान लेकर लौट रहे किसान को तीन बदमाशों ने घेर लिया। किसान बदमाशों से भिड़ गया और शोर मचा दिया। किसान के शोर मचाने पर लोग जुट गए और उन्होंने घेराबंदी कर तीनों बदमाशों को दबोच लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों की पहचान अरशद, आजम और फरमान के रूप में हुई है। पीड़ित की तहरीर पर बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। घटना में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Also Read
View All

अगली खबर