Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद के राजकीय संप्रेक्षण गृह से तीन किशोर रोशनदान तोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने उनकी तलाश में विशेष टीम लगाकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है।
Moradabad News Today: मुरादाबाद के राजकीय संप्रेक्षण गृह से तीन किशोर शौचालय के रोशनदान को तोड़कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर संप्रेक्षण गृह के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सूत्रों के अनुसार, तीनों किशोर अलग-अलग मामलों में राजकीय संप्रेक्षण गृह में भेजे गए थे।
तीनों किशोर शुक्रवार रात को सिविल लाइंस क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी स्थित संप्रेक्षण गृह में शौचालय में लगे रोशनदान को तोड़कर भाग गए। राजकीय संप्रेक्षण गृह के प्रभारी अधीक्षक अजय कुमार सक्सेना ने घटना की जानकारी सिविल लाइंस थाने में दी और तीनों किशोरों के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और फरार किशोरों की तलाश के लिए एक विशेष टीम बिजनौर भेजी गई है। पुलिस ने मामले में कहा है कि फरार किशोरों की गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।