मुरैना

नामांतरण के नाम पर 2000 रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पटवारी पकड़ा

- सिहोनियां क्षेत्र में डेढ़ बीघा जमीन के नामांतरण के लिए पटवारी ने मांगे थे आठ हजार रुपए - पांच हजार रुपए तहसीलदार के नाम पर मांगे थे पटवारी ने

2 min read
Jan 08, 2025

मुरैना. लोकायुक्त ग्वालियर ने सिहोनियां मौजा के हल्का नंबर 33 के पटवारी सुनील शर्मा को दो हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा है। पटवारी ने किसान से नामांतरण के नाम पर आठ हजार रुपए मांगे थे, छह हजार पूर्व में लिए जा चुके हैं, शेष राशि बुधवार की सुबह पटवारी ने अपने निवास रामनगर में लिए, उसी दौरान टीम ने उसको पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार किसान राममोहन सिंह गुर्जर निवासी कैथोदा जिला भिंड हाल तुस्सीपुरा मुरैना ने सिहोनियां क्षेत्र के खुड़ी गांव में डेढ़ बीघा जमीन खरीदी थी, उसके नामांतरण के लिए हल्का 33 के पटवारी सुनील शर्मा के पास गया तो उसने आठ हजार रुपए की डिमांड की। जिसमें से छह हजार रुपए पहले ले लिए और दो हजार रुपए की और मांग की जा रही थी। किसान राममोहन गुर्जर ने 6 जनवरी को लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को शिकायत की। वहां एक आरक्षक देवेन्द्र घुरैया किसान के साथ पटवारी के यहां गया और पूरी रिकॉर्डिंग की। उसके बाद एफआइआर दर्ज कर दो हजार रुपए बुधवार को देना तय हुआ था। किसान राममोहन ने सुबह सुनील शर्मा को उसके घर रामनगर में जैसे ही दो हजार रुपए दिए, उसी समय लोकायुक्त टीम ने उसको अपनी पकड़ में ले लिया। जब उसके हाथ धुलाए तो हाथ लाल हो गए। उसके टीम पटवारी को लेकर थाना स्टेशन रोड पहुंची। वहां पर पूरी कार्रवाई की गई।
किसान बोला: तहसीलदार के नाम पर पांच हजार और मांग रहा था पटवारी
किसान राममोहन गुर्जर ने बताया कि पटवारी सुनील शर्मा ने डेढ़ बीघा के नामांतरण के लिए आठ हजार मांगे थे और कहा कि चार महीने में नामांतरण हो जाएगा। पटवारी ने यह भी कहा कि अगर नामांतरण जल्दी कराना है तो पांच हजार रुपए तहसीलदार के लिए और देने होंगे। पटवारी ने छह हजार रुपए ले लिए और दो हजार की मांग की जा रही थी। इसके बाद लोकायुक्त में शिकायत की। वहां से एक आरक्षक देवेन्द्र घुरैया मेरे साथ आया और पटवारी से हुई बातचीत टेप करने के बाद आगामी कार्रवाई की गई।
कथन

  • किसान राममोहन गुर्जर ने छह जनवरी लोकायुक्त एसपी ग्वालियर को शिकायत की कि पटवारी खेत के नामांतरण के लिए आठ हजार की मांग कर रहा है। छह हजार रुपए दबाव डालकर ले लिए थे, दो हजार रुपए बुधवार को देना तय हुआ, पैसे लेते समय रंगे हाथों पटवारी सुनील शर्मा को पकड़ लिया है।विनोद सिंह कुशवाह, डीएसपी, लोकायुक्त
Published on:
08 Jan 2025 04:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर