मुरैना

बानमोर नगर में 10 से अधिक बैंक संचालित, पार्किंग एक पर भी नहीं

- बैंक समय में सर्विस लेन पर खड़े रहते हैं वाहन, प्रभावित रहता है रास्ता - नगर निगम, पुलिस व प्रशासन नहीं करता कार्रवाई

2 min read
Jan 07, 2025

मुरैना. बानमोर नगर में 10 से अधिक बैंक शाखाएं संचालित हैं ज्यादातर हाइवे पर हैं, लेकिन इन बैंकों के पास पार्किंग के इंतजाम नहीं है। बैंक समय में सर्विस लेन पर वाहन खड़े रहते हैं जिससे दिन भर रास्ता प्रभावित होता है।
बैंक समय में लेनदेन के काम में आने वाले ग्राहक अपने दो पहिया व चार पहिया वाहनों को पाथ कंपनी द्वारा हाइवे के किनारे बनाई गई 10 फीट की सर्विस लाइन पर खड़े कर दिए जाते हैं जिससे मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध रहता है। इसके चलते यहां आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। नगर में जाम की स्थिति बिगडऩे के पीछे मुख्य कारण यह है कि नगर परिषद द्वारा बाजार में आने वाले वाहनों को पार्किंग के लिए कोई भी स्थान निर्धारित नहीं किया गया है। तथा रोड पर पसरे अवैध अतिक्रमणों को हटाने की अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। सबसे ज्यादा स्थिति तो उस समय बिगड़ते है जब हाइवे की मुख्य लेन पर जाम लग जाता है, उस समय सर्विस लेन विकल्प का काम करती है लेकिन यहां बैंकों के सामने वाहन खड़े होने से पहले से पैक रहती है, तब दो पहिया वाहन चालक को भी जाम खुलने तक इंतजार करना पड़ता है। अगर सर्विस लेन साफ रहती तो दो पहिया वाहन व पैदल राहगीर तो यहां से आसानी से निकल ही सकते हैं।

  • इन बैंकों के आगे नहीं हैं पार्किंगनगर में संचालित भारतीय स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब सिंध बैंक, जिला सहकारी बैंक, एचडीएफसी, कैनरा बैंक तथा आइसीआइसीआइ बैंक के पास पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं हैं। सुबह 10 के बाद इन बैंकों के सामने दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों की लंबी कतार लग जाती है।
  • सडक़ पर होती है वाहनों की मरम्मतनगर की सर्विस लेन पर बैंकों के अलावा दस फीट की सर्विस लेन पर लेथ मशीन संचालकों तथा स्कूटर मोटरसाइकिल वाहन मैकेनिकों ने भी वाहनों की मरम्मतों के लिए अपनी- अपनी दुकान रोड पर सजा रखी हैं। इसके चलते भी रास्ता अवरुद्ध हो रहा है। नगर परिषद, पुलिस व प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।क्या कहते हैं लोग
  • नगर में पार्किंग के अभाव में लोग परेशान हो रहे हैं। बैंक सहित हाइवे किनारे जो भी कारोबारी हैं, उनका सामान सडक़ पर ही पसरा रहता है जिससे रास्ता अवरुद्ध होता रहता है।रामनिवास प्रजापति, रहवासी
  • प्रशासन, नगर परिषद, पुलिस को संयुक्त प्रयास करने होंगे, तब सर्विस लेन मुक्त हो सकती है। जब तक कार्रवाई नहीं जाएगी तब तक रास्ता साफ नहीं हो सकता।सुरेश गुर्जर, रहवासीकथन
  • जिलाधीश के आदेश से सर्विस लेन पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों के खिलाफ नोटिस देकर उन्हें हटाने की मुहिम चालू की जाएगी।महेश सिंह कुशवाह, तहसीलदार, बानमोर
Published on:
07 Jan 2025 04:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर